
31 अगस्त से 15 सितंबर तक बीआर पैसेंजर भी नहीं चलेगी, जनशताब्दी व गोड़वाना एक्सप्रेस भी रायगढ़ से न चलकर बिलासपुर से चलेगी
क्रांतिकारी संकेत
रायगढ़। त्यौहारी सीजन में रेलयात्रियों की मुसीबत एक बार फिर बढऩे वाली है। अगस्त और सितंबर माह में रेलवे ने अलग-अलग दिनों में 30 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। इनमें से अधिकतर ट्रेनें रायगढ़ से ही गुजरने वाली है। यहां तक कि करीब 15 दिनों तक बीआर पैसेंजर भी रद्द रहेगी। वहीं जनशताब्दी व गोंड़वाना एक्सप्रेस भी रायगढ़ से नहीं छूटेगी। इसे बिलासपुर से ही आगे के लिए रवाना किया जाएगा। इतनी ट्रेनों को रद्द करने से लोगों में रेलवे प्रशासन के प्रति भारी नाराजगी देखी जा रही है। लोगों का कहना है कि रेलवे अधोसंरचना व नई रेल लाइन निर्माण के नाम पर यात्री ट्रेनों को कैंसिल तो कर देता है, लेकिन उसी लाइन पर मालगाड़ी धड़ल्ले से चलती रहती है। कई लोगों ने तो रायगढ़ के जनप्रतिनिधियों को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा कि अन्य जिले के जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए पुरजोर तरीके से आवाज उठाते हैं, लेकिन यहां के जनप्रतिनिधि चुप रहते हैं।
रेलवे ने 26 एक्सप्रेस और चार पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया है। वहीं 6 ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा तो पांच ट्रेनों को बीच स्टेशन पर ही रद्द कर दिया जाएगा। रेलवे के अनुसार बिलासपुर-झारसुगुड़ा के बीच चौथी रेल लाइन परियोजना का कार्य किया जा रहा है। 206 किमी चौथी रेल लाइन में अब तक 150 किमी से अधिक की रेल लाइन का निर्माण कार्य पूर्ण किया गया है। इसके अंतर्गत बिलासपुर-झारसुगुड़ा सेक्शन के रायगढ़ रेलवे स्टेशन को चौथी लाइन से जोडऩे के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा जो कि 31 अगस्त से 15 सितबर 2025 तक विभिन्न तिथियों में होगा। इससे बड़ी संख्या में यात्रियों को परेशानी हो सकती है।
३० अगस्त से अलग-अलग दिनों में ये एक्सप्रेस ट्रेनें रहेंगी रद्द
30 अगस्त से 2 सितंबर तक 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस, 31 अगस्त से 3 सितबर तक 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस, 3 सितबर को 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस, 3 सितबर को 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस, 30 अगस्त को 20822 सांतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस, 1 सितबर को 20821 पुणे-सांतरागाछी एक्सप्रेस, 31 अगस्त को 22512 कामाख्या-कुर्ला एक्सप्रेस, 2 सितंबर को 22511 कुर्ला-कामाया एक्सप्रेस, 29 अगस्त व 1 सितबर को 22846 हटिया-पुणे एक्सप्रेस, 31 अगस्त व 3 सितबर को 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस, 27 अगस्त को 20813 पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस, 30 अगस्त को 20814 जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस, 30 अगस्त को 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस, 31 अगस्त को 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस, 30 अगस्त को 13425 मालदा-सूरत एक्सप्रेस, 1 सितंबर को 13426 सूरत-मालदा एक्सप्रेस, 27 व 28 अगस्त को 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस, 29 व 30 अगस्त को 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस, 29 अगस्त को 17321 वास्को-द-गामा-जसीडीह एक्सप्रेस, 1 सितंबर को 17322 जसीडीह-वास्को-द-गामा एक्सप्रेस, 29 अगस्त को 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस, 31 अगस्त को 22844 पटना- बिलासपुर एक्सप्रेस, 2 सितंबर को 12262 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस, 3 सितबर को 12261मुंबई- हावड़ा एक्सप्रेस, 29 अगस्त को 12101 कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस, 31 अगस्त को 12102 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस शामिल हैं।
ये पैसेंजर भी रहेंगी रद्द
31 अगस्त से 15 सितंबर तक 68737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू, 31 अगस्त से 15 सितंबर तक 68738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू, 31 अगस्त से 15 सितबर तक 68735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू, 30 अगस्त से 14 सितबर तक 68736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू रद्द रहेगी।
बीच में समाप्त होने वाली ट्रेनें
31 अगस्त से 15 सितंबर तक 68861/68862 गोंदिया-झारसुगुडा- गोंदिया पैसेंजर बिलासपुर-झारसुगुडा-बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी। 30 अगस्त, 1, 2, 3, 4, 6, 8, 9, 10, 11, 13 सितंबर को गाड़ी 12410 निज़ामुद्दीन-रायगढ़ गोडवाना एक्सप्रेस बिलासपुर में ही समाप्त होगी, यह गाड़ी बिलासपुर और रायगढ़ के बीच रद्द रहेगी। 1, 3, 4, 5, 6, 8, 10, 11, 12, 13 और 15 सितंबर को गाड़ी 12409 रायगढ़-निज़ामुद्दीन गोडवाना एक्सप्रेस रायगढ़ के स्थान पर यह गाड़ी बिलासपुर से ही निज़ामुद्दीन के लिए रवाना होगी। यह गाड़ी बिलासपुर व रायगढ़ के बीच रद्द रहेगी । 31 अगस्त व 1, 2, 3, 4, 5, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 14, 15 सितंबर को गाड़ी 12070 गोंदिया-रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस बिलासपुर में ही समाप्त होगी, यह गाड़ी बिलासपुर व रायगढ़ के बीच रद्द रहेगी। 1, 2, 3, 4, 5, 6, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 15 और 16 सितबर को गाड़ी 12069 रायगढ़-गोंदिया जनशताब्दी एक्सप्रेस रायगढ़ के स्थान पर, यह बिलासपुर से ही गोंदिया के लिए रवाना होगी। यह गाड़ी बिलासपुर और रायगढ़ के बीच रद्द रहेगी।