Homeरायगढ़ढाई आखर पत्र लेखन में रायगढ़ से तीन प्रतिभागी रहे विजेता, अनवी...

ढाई आखर पत्र लेखन में रायगढ़ से तीन प्रतिभागी रहे विजेता, अनवी एवं धनमती को राज्य में मिला प्रथम स्थान

क्रांतिकारी संकेत
रायगढ़।
पत्र लेखन को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से डाक विभाग द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किए जाने वाले ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता का राज्य स्तरीय परिणाम विगत 20 मार्च को घोषित कर दिया गया है । इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ प्रदेश के डाक संभाग रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, बस्तर, रायगढ़, सरगुजा, राजनांदगांव से हजारों की संख्या में प्रतिभागी भाग दिए थे जिसमें 18 वर्ष से नीचे एवं 18 वर्ष से ऊपर दोनों वर्ग के लिए अंतर्देशीय पत्र एवं लिफाफा श्रेणी के अलग अलग पत्र लेखन की प्रतियोगिता शामिल थी ।डाक विभाग द्वारा घोषित परिणाम में रायगढ़ जिला से 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में श्रीमती धनमती पटेल को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है । वहीं रायगढ़ के.एम.टी.गर्ल्स कॉलेज की छात्रा कुमारी रानी बरेठ को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है जबकि 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के लिफाफा श्रेणी में ग्राम बघनपुर निवासी कु. अनवी पटेल को पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान मिला है कु. अनवी साधुराम विद्या मंदिर में कक्षा नवीं की छात्रा है । विदित हो कि डाक विभाग द्वारा प्रति वर्ष पत्र लेखन विधा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है।

WhatsApp Image 2025-05-20 at 10.33.52 AM
WhatsApp Image 2025-05-20 at 10.33.52 AM

प्रदेश स्तर पर प्रतियोगिता में ये रहे विजेता :
डाक विभाग के पत्र लेखन प्रतियोगिता में 18 वर्ष से कम आयु श्रेणी में – अंतर्देशीय पत्र वर्ग में प्रथम – कु.विधि मिश्रा मुंगेली, द्वितीय – हरेंद्र डेहरी नारायणपुर, एवं तृतीय -कु. निधि पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय चिस्दा सक्ती रही । 18 वर्ष से कम आयु में लिफाफा श्रेणी में प्रथम – कु.अनवी पटेल ग्राम बघनपुर रायगढ़ ; द्वितीय – कुमारी रागिनी सेठ स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल सरायपाली ; तृतीय -कुमारी हिना पटेल स्वामी आत्मानंद हायर सेकेंडरी स्कूल हटकेशर को स्थान प्राप्त हुआ। इसी प्रकार 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में अंतर्देशीय पत्र के प्रथम – श्री भुवनेश्वर प्रसाद आगरे कोडागांव ; द्वितीय – श्री हेमंत सिंह कंवर चारपारा कोरबा ; एवं -श्रीमती तारावती पाण्डेय कोरिया को तृतीय स्थान मिला ; जबकि 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के प्रतियोगिता में रायगढ़ से श्रीमती धनमती पटेल प्रथम, सरगुजा के श्री युवराज यादव को द्वितीय एवं रायगढ़ केएमटी गर्ल्स कॉलेज से कु. रानी बरेठ को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read