Homeरायगढ़रेलयात्रियों की बढ़ी मुसीबत : रेलवे ने इतवारी-टाटानगर के साथ 7 ट्रेनों...

रेलयात्रियों की बढ़ी मुसीबत : रेलवे ने इतवारी-टाटानगर के साथ 7 ट्रेनों को किया गया रद्द

डायवर्टेड रूट पर चलेंगी ‘साउथ बिहार’ के साथ 4 ट्रेनें

क्रांतिकारी संकेत
रायगढ़।
 गर्मी की तपिश के बीच लगातार देरी से चल रही ट्रेनों की समस्या से रेल यात्रियों को निजात नहीं मिली है कि अब ट्रेनों को रद्द और उनका रूट डायवर्ट किया जा रहा है। अलग-अलग सेक्शन में चल रहे कार्यों की वजह से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे कुल 7 ट्रेनों को रद्द किया गया है, वहीं 4 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया जाएगा।

WhatsApp Image 2025-05-20 at 10.33.52 AM
WhatsApp Image 2025-05-20 at 10.33.52 AM

गामहारिया व सीनी सेक्शन में रेलवे मेगा ब्लॉक की वजह से 3 ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है, तो वहीं 4 ट्रेनों को डायवर्ट किया जाएगा। टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस(इतवारी)-टाटानगर एक्सप्रेस दिनांक 21, 24, 28, 31 मई व 04, 07, 11, 14, 18, 21, 25 व 28 जून को रद्द रहेगी। इसी तरह टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस दिनांक 21 मई व 04, 11, 18, और 25 जून को रद्द रहेगी। बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस 22 मई व 05, 12, 19 व 26 जून को रद्द रहेगी। इसी तरह 20 व 27 मई एवं 03, 10, 17 व 24 जून को पुरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18477 पुरी-योग नगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया कटक-संबलपुर सिटी-झारसुगुड़ा रोड-ईब के रास्ते चलेगी। 22 मई एवं 01, 08, 15, 22 व 29 जून 2025 योग नगरी ऋषिकेश से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया ईब-झारसुगुड़ा रोड-संबलपुर सिटी-कटक के रास्ते चलेगी।  20 व 27 मई एवं 03, 10, 17 व 24 जून 2025 को आरा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 13288 आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया कान्ड्रा-सीनी (टाटानगर छोडक़र) के रास्ते चलेगी। 

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read