Homeरायगढ़इण्‍ड सिनर्जी ने आरआर एनर्जी को हराया, केके हेमंत टीम ने संस्‍कार...

इण्‍ड सिनर्जी ने आरआर एनर्जी को हराया, केके हेमंत टीम ने संस्‍कार स्‍काई को 7 विकेट से दी मात

टी-20 ब्‍लास्‍ट फ्लड लाईट रात्रिकालिन क्रिकेट टूर्नामेंट में हो रहे रोमांचक मैच
राज्‍य स्‍तरीय क्रिकेट प्‍लेयर्स को देखने दर्शकों की लग रही भीड़

क्रांतिकारी संकेत न्‍यूज
रायगढ़। रायगढ़ स्‍टेडियेम में चल रहे टी-20 ब्‍लास्‍ट सीजन 2 फ्लड लाईट रात्रिकालिन क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरूवार 7 नवंबर को 2 रोमांचक मुकाबले देखने को मिले, टूर्नामेंट के पांचवे दिन का पहला मैच संस्‍कार स्‍काई वर्सेज केके हेमंत टीम के बीच खेला गया, शानदार मैच में केके हेमंत टीम ने संस्‍कार स्‍काई को 7 विकेट से मात दी। वहीं दूसरा मैच आरआर एनर्जी वर्सेज इण्‍ड सिनर्जी के बीच खेला गया जिसमें इण्‍ड सिनर्जी ने 5 विकेट से आरआर एनर्जी को मात दी है।

3 नवंबर से शुरू हुए इस वृहद क्रिकेट टूर्नामेंट में अब तक 10 मैच खेले जा चुके हैं, इसी तरह गुरूवार को 2 मैच खेले गये, पहले मैच में संस्‍कार स्‍काई एवं केके हेमंत टीम के बीच हुआ जिसमें संस्‍कार स्‍काई ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 106 रन 8 विकेट खोकर बनाये, 107 रन के लक्ष्‍य को लेकर उतरी केके हेमंत की टीम ने मात्र 13 ओवरों में लक्ष्‍य को हासिल कर रोमांचक जीत दर्ज की। इस मैच में केके हेमंत टीम से प्रशांत सिंह ने 3 ओवरों में 3 विकेट लेकर प्‍लेयर ऑफ द मैच का खिताब हासिल किया। वहीं आनंद राव ने 27 बॉल पर 39 रन बनाकर बेस्‍ट परफार्मर का खिताब हासिल किया।

दूसरा मैच आरआर एनर्जी व इण्‍ड सिनर्जी के बीच खेला गया, पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी आरआर एनर्जी ने ऑलआउट होकर 141 रन बनाये, आरआर एनर्जी के तरफ से सबसे ज्‍यादा रन प्रतीक त्रिपाठी ने बनाये। 141 रन के लक्ष्‍य को लेकर उतरी इण्‍ड सिनर्जी की टीम ने मात्र 16.5 ओवर में ही 143 रन बनाकर इस मैच को जीत लिया, जिसमें सबसे ज्‍यादा 45 रन गौरव ने बनाया और अपनी टीम इण्‍ड सिनर्जी को जीत दिलाई जिससे उन्‍हें प्‍लेयर आफ द मैच चुना गया, इण्‍ड सिनर्जी टीम में रोहन टांक, प्रभात शुक्‍ला व गौरव ने बेहतरीन गेंदबाजी की।

राज्‍य स्‍तरीय प्‍लेयर्स को देखने स्‍टेडियम में लग रही दर्शकों की भीड़
टी-20 ब्‍लास्‍ट सीजन 2 फ्लड लाईट रात्रिकालिन क्रिकेट टूर्नामेंट में 12 टीमों ने हिस्‍सा लिया है जिसमें स्‍थानीय खिलाडि़यों सहित राज्‍य स्‍तरीय एवं रणजी स्‍तर के प्‍लेयर शामिल हैं, जिनको देखने रायगढ़ स्‍टेडियम में दर्शकों की भीड़ लग रही है, लगातार रोमांचक मैच होने से खिलाडि़यों के साथ रायगढ़ के क्रिकेट फैन भी काफी उत्‍साहित हैं और इस राज्‍य स्‍तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के मैच देखने सैकड़ों की संख्‍या में दर्शक पहुंच रहे हैं।

आज शिवम सूपर जाईन्‍ट वर्जेस लेजेंट वारियर्स एवं रायगढ़ पैंथर वर्सेज सूर्या सूपर किंग्‍स के बीच मुकाबला
रायगढ़ स्‍टेडियेम में चल रहे टी-20 ब्‍लास्‍ट सीजन 2 फ्लड लाईट रात्रिकालिन क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार 8 नवंबर को बेहद रोमांचक मैच होने जा रहा है जिसमें पहला मैच शिवम सूपर जाईन्‍ट व लेजेंट वारियर्स के बीच खेला जायेगा, यह मैच 4 बचे से शुरू होगा, वहीं दूसरा मैच रायगढ़ पैंथर वर्सेज सूर्या सूपर किंग्‍स टीम के मध्‍य होगा, जो रात 7.30 बजे से शुरू होगा। जिले में पहली बार हो रहे राज्‍य स्‍तरीय टी-20 लेदर बाल क्रिकेट टूर्नामेंट में रणजी स्‍तर के प्‍लेयर्स को देखने दर्शकों की भारी भीड़ ने इस आयोजन बेतहर मुकाम तक पहुंचा दिया है।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read