Homeरायगढ़10 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल, मितानिनों ने रैली निकालकर किया...

10 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल, मितानिनों ने रैली निकालकर किया कलेक्टर कार्यालय का घेराव

क्रांतिकारी संकेत
रायगढ़।
 प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ मानी जाने वाली मितानिनों ने मंगलवार को अपने हक और अधिकारों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। रायगढ़ जिले में कर्नल विप्लव त्रिपाठी मिनी स्टेडियम से निकलकर लगभग 3000 से अधिक मितानिनों ने शहर के प्रमुख चौक-चौराहों से होते हुए कलेक्टोरेट का घेराव किया और मुख्यमंत्री के नाम 10 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा।

मितानिनों का आरोप है कि चुनाव के समय उनसे जो वादे किए गए थे, उन्हें आज तक पूरा नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी और सरकार की घोषणाएं सिर्फ कागजों तक सीमित रह गईं, जबकि हम सबसे निचले स्तर पर जनता तक योजनाओं को पहुंचाने का काम करते हैं।

प्रदेशभर में अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान
मितानिनों ने साफ किया कि यदि सरकार उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं करती, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। उनका कहना है कि वे हर बीमारी, महामारी और आपदा में सबसे पहले सेवा में जुटती हैं, लेकिन बदले में उनके साथ अन्याय हो रहा है। आज से पूरे प्रदेश में मितानिनों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मांगें पूरी नहीं होती हैं तो आगे की रणनीति के तहत कठोर कदम उठाए जाएंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read