Homeरायगढ़इंटरनेशनल स्कूल (International School) रायगढ़ से भागे दो नाबालिग, जूटमिल पुलिस ने...

इंटरनेशनल स्कूल (International School) रायगढ़ से भागे दो नाबालिग, जूटमिल पुलिस ने बिलासपुर से किया बरामद

रायगढ़ (Raigarh)। रायगढ़ के शिक्षा जगत में एक बार फिर कोड़ातराई रोड स्थित एक इंटरनेशनल स्कूल (International School) की गंभीर लापरवाही सामने आई है। पूर्व की घटनाओं की तरह इस बार भी स्कूल प्रबंधन ने मामले को दबाने का प्रयास किया। किसी ने इस विषय पर खुलकर कुछ नहीं कहा, जबकि यह मामला दो नाबालिग छात्र-छात्रा से जुड़ा हुआ है।

सूत्रों के अनुसार, कोड़ातराई के इसी स्कूल में पढ़ने वाला एक नाबालिग लड़का, उसी स्कूल की एक नाबालिग छात्रा के साथ फरार हो गया। घटना 19 जुलाई की बताई जा रही है, जब छात्रा के परिजनों ने जूटमिल थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए बीएनएस की धारा में अपराध कायम किया और इंटरनेशनल स्कूल (International School) से भागे दोनों नाबालिगों की तलाश शुरू की। तत्परता दिखाते हुए जूटमिल पुलिस ने बिलासपुर रेलवे स्टेशन से दोनों को बरामद कर लिया और फिर उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया।

मामला संवेदनशील होने के कारण पुलिस और स्कूल प्रशासन खुलकर कुछ नहीं बोल रहे हैं। लेकिन लगातार इस कथित इंटरनेशनल स्कूल में घट रही घटनाएं पालकों की चिंता का विषय बनती जा रही हैं।

इस तरह की घटनाएं न केवल रायगढ़ (Raigarh) की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती हैं, बल्कि अभिभावकों में असुरक्षा की भावना भी बढ़ाती हैं। यह ज़रूरी हो गया है कि इस तरह के स्कूलों की निगरानी और जवाबदेही सुनिश्चित की जाए।

RaigarhNews #InternationalSchoolRaigarh #StudentMissing #ChhattisgarhNews #RaigarhBreaking #SchoolSafety #EducationAlert #BreakingNews #RaigarhPolice

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read