Homeरायगढ़बंधापाली के आरएसएम अस्पताल पर गिरेगी गाज, जांच टीम गठित

बंधापाली के आरएसएम अस्पताल पर गिरेगी गाज, जांच टीम गठित

आयुष्मान भारत योजना से निशुल्क इलाज के नाम पर सवा लाख रूपए नगद फीस लेने का मामला
सोनाडूला के मिनकेतन पटेल ने की है सिटी कोतवाली में शिकायत, स्वास्थ्य विभाग एक्शन में

क्रांतिकारी संवाददाता
सारंगढ़। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला के सारंगढ़ ब्लाक के बंधापाली स्थित निजी हस्पताल आरएसएम अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना के तहत पीलिया, शुगर, किडनी और लीवर इन्फेक्शन के बीमारी का ईलाज नि:शुल्क करने का भरोसा देकर 1.20 लाख रूपये की मोटी फीस लेने तथा आयुष्मान भारत योजना के तहत 80 हजार रूपये भी हस्पताल द्वारा प्राप्त करने का मामला सामने आया है। इस मामले में सोनाडूला निवासी मिनकेतन पटेल ने सिटी कोतवाली सारंगढ़ में इस आशय का शिकायत करते हुए अस्पताल प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में स्वास्थ्य विभाग ने भी जांच के लिए एक टीम का गठन किया है। जांच रिपोर्ट में दोषी पाए जाने पर बंधापाली स्थित आरएसएम अस्पताल पर कार्रवाई हो सकती है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ विकासखंड़ के सोनाडूला निवासी मिनकेतन पटेल ने बंधापाली स्थित आरएसएम अस्पताल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनकी बीमार माता गंगावज पटेल के इलाज के दौरान आयुष्मान भारत योजना का दुरुपयोग करते हुए उनसे मोटी रकम वसूली गई। मिनकेतन ने आरोप लगाया है कि अस्पताल प्रशासन ने आयुष्मान भारत योजना कार्ड से इलाज का भरोसा देकर पहले ही योजना से 34,000 रूपये, 38,200 रूपये, और 8,500 रुपये की तीन किस्तों में कुल 80,700 रुपए काट लिए। इसके बावजूद अस्पताल ने मिनकेतन से 1,20,000 रुपए नगद भी वसूल कर लिए और उस राशि का बिल तक देने से इंकार कर दिया।


सिटी कोतवाली थाना सारंगढ़ को दिये आवेदन में मिनकेतन पटेल का कहना है कि आरएसएम अस्पताल की ओर से उनकी माँ को पीलिया, शुगर, किडनी और लीवर इन्फेक्शन जैसी गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए 28 अक्टूबर को भर्ती किया गया था। उसे बताया गया कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत इलाज का सारा खर्च कवर होगा। लेकिन इलाज के दौरान उन्हें लगातार नगद भुगतान करने को मजबूर किया गया। इतना ही नहीं, अस्पताल ने मरीज की हालत बिगडऩे पर उसे दूसरे अस्पताल में रिफर कर दिया, और फिर से 13,800 रुपये का अतिरिक्त बिल थमा दिया। जिससे क्षुब्ध होकर उन्होने सिटी कोतवाली सारंगढ़ को पूरे मामले की शिकायत किया है।

बिना बिल की वसूली और संतोषजनक जवाब देने से इंकार
मिनकेतन का कहना है कि जब उन्होंने वसूली गई रकम का बिल मांगा तो अस्पताल प्रशासन ने साफ तौर पर मना कर दिया और संतोषजनक जवाब देने से भी इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद इस प्रकार की अवैध वसूली न केवल गरीब मरीजों का आर्थिक शोषण है, बल्कि इस योजना के नाम पर गोरखधंधा किया जा रहा है। इस मामले की शिकायत करने पर भी अस्पताल ने उन्हें बार-बार टालने की कोशिश की। गरीब मरीजों को इलाज के नाम पर ठगना और उनकी जेब पर डाका डालना इस अस्पताल में आम होता जा रहा है।
अस्पताल प्रबंधन से नहीं हो पाया संपर्क
मिनकेतन पटेल के द्वारा सिटी कोतवाली सारंगढ़ में दिया गया शिकायत के संबंध में हस्पताल प्रबंधन का पक्ष जानने के लिए संचालक द्वारा दर्शित मोबाईल नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया गया किन्तु उनसे संपर्क नहीं हो पाया। इसके कारण उनका पक्ष नहीं लिया जा सका। 
मामले में जांच टीम का गठन: सीएमएचओ
बंधापाली स्थित आरएसएम अस्पताल की शिकायत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने जांच के लिए एक टीम का गठन किया है। इस संबंध में सीएमएचओ डॉ. एफआर निराला ने बताया कि जांच टीम गठित की गई है। अभी मेरे पास जांच रिपोर्ट नहीं आई है। रिपोर्ट मिलने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। वहीं आयुष्मान भारत के डीपीसी रौशन सचदेव का कहना है कि आरएसएम हॉस्पिटल की अभी जांच जारी है। दो लोगों की टीम बनी हुई है।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read