
निगम कमिश्नर चंद्रवंशी ने ली अधोसंरचना कार्य एवं क्रय समिति की समीक्षा बैठक
रायगढ़। निगम कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी ने गुरुवार की दोपहर अधोसंरचना कार्य एवं निविदा, क्रय समिति की बैठक ली। बैठक के दौरान उन्होंने फाइल प्रस्तुत करने के प्रोटोकॉल को अक्षरश: पालन करने और प्रत्येक कार्य के टेस्ट रिपोर्ट फाइल में लगाने के निर्देश दिए।
सबसे पहले अधोसंरचना कार्यों की समीक्षा की गई। इस दौरान बरसात के कारण और कई कार्य रेत की उपलब्धता नहीं होने के कारण भी बंद थे। ऐसे कार्यों को जल्द शुरू करने और समय पर गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने सभी सब इंजीनियर को दिए। उन्होंने समय पर निर्माण कार्य शुरू नहीं करने या कार्यों में लेटलतीफी करने वाले ठेकेदारों को नोटिस जारी करने और कार्य के प्रति गंभीरता नहीं बरतने पर संबंधितों के टेंडर निरस्त करते हुए ब्लैकलिस्टेड संबंधित कार्यवाही करने के लिए कार्यपालन अभियंता श्री अमरेश लोहिया को निर्देशित किया। इस दौरान निविदा से लेकर निर्माण कार्यों के भुगतान प्रक्रिया और सब इंजीनियर द्वारा फाइलों की प्रस्तुति में एमबी संधारण आदि पर चर्चा की गई। इसपर कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने फाइल प्रस्तुतीकरण के प्रोटोकॉल का अक्षरश: पालन करने और एक टेबल से दूसरे टेबल तक प्रस्तुत होने के दिनांक को रजिस्टर में मेंटेन करने की बात कही। उन्होंने अगली बैठक में फाइल प्रस्तुतीकरण संबंधित आवक-जावक फाइल के रजिस्टर में संधारण की जांच करने की बात कही। इसमें कौन सी फाइल कब, कौन सी स्थिति में टिप के साथ यदि वापस आई है, उसके बाद निराकरण कर पुन: प्रस्तुतीकरण की प्रॉपर चैनल और दिनांक, समय अंतराल का स्पष्ट संधारण करने की बात कही। इस दौरान उन्होंने कार्य के एवज में ठेकेदारों को समय पर भुगतान करने के निर्देश दिए। फाइल में कोई कार्य यदि विलंब है या कार्य में अतिरिक्त प्रस्तावित है तो, उसपर स्पष्ट टिप्पणियां लिखने की बात कही गई। इसी तरह पुराने लंबित भुगतानों की फाइलों की स्पष्ट रूप से जांच करने के निर्देश दिए गए। बैठक के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता संबंधित टेस्ट रिपोर्ट पर भी चर्चा की गई। इस दौरान कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने प्रत्येक निर्माण कार्यों की अलग-अलग टेस्ट रिपोर्ट फाइलों में लगाने और रॉयल्टी आदि के नियमों का पालन करने के निर्देश सभी इंजीनियर को दिए। बैठक में उपायुक्त सुतीक्षण यादव, सहायक अभियंता आरएल चौधरी सहित सभी उप अभियंता उपस्थित थे।