Homeरायगढ़जिंदल फाउंडेशन की किशोरी एक्सप्रेस से किशोरियों की होगी स्वास्थ्य जांच

जिंदल फाउंडेशन की किशोरी एक्सप्रेस से किशोरियों की होगी स्वास्थ्य जांच

क्रांतिकारी संकेत
रायगढ़।
जिंदल फाउंडेशन द्वारा किशोरियों के बेहतर स्वास्थ्य एवं एनीमिया जैसी बीमारियों की सक्रिय जांच और जागरूकता के लिए किशोरी एक्सप्रेस के रूप में एक बड़ी पहल की गयी है। इस सर्वसुविधायुक्त वैन में हीमोग्लोबिन जांच, परीक्षण और परामर्श की पूरी व्यवस्था उपलब्ध रहेगी। शहर सहित आसपास के गांवों में घूमकर यह वैन किशोरियों को निशुल्क जांच की सुविधा उपलब्ध कराएगी। साथ ही आवश्यकतानुसार उन्हें दवाइयां भी उपलब्ध कराई जाएंगी।

WhatsApp Image 2025-05-20 at 10.33.52 AM
WhatsApp Image 2025-05-20 at 10.33.52 AM

जिंदल स्टील एंड पॉवर के कार्यपालन निदेशक सब्यसाची बंद्योपाध्याय ने हरी झंडी दिखाकर किशोरी एक्सप्रेस को रवाना किया। इस वैन के माध्यम से जेएसपी संयंत्र के आसपास के सभी गांवों में आंगनबाड़ी केंद्रों और शासकीय स्कूलों में जांच शिविर का आयोजन जिंदल फाउंडेशन द्वारा किया जाएगा। साथ ही रायगढ़ शहर के शासकीय स्कूलों में भी किशोरियों के स्वास्थ्य की जांच के लिए भी इसका उपयोग होगा। तमनार के गारे—पेलमा स्थित जेएसपी की कोयला खान के आसपास स्थित गांवों, डीसीपीपी क्षेत्र और पूंजीपथरा के शासकीय स्कूल और आसपास के गांवों में भी इस वैन के माध्यम से कैंप लगाकर जांच की जाएगी। वैन में हीमोग्लोबिन (एचबी) परीक्षण और परामर्श की सुविधा होगी। साथ ही मासिक धर्म स्वच्छता को बढ़ावा देने और सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए शुभांगी सैनिटरी पैड का वितरण भी किया जाएगा। किशोरियों में पोषण एवं एनीमिया जैसी बीमारियों से बचाव के लिए उपयुक्त जीवनशैली के संबंध में जागरूकता के प्रसार के लिए रोचक तरीके से प्रश्नोत्तरी की भी व्यवस्था इस वैन में की गयी है। शिविर के बाद शासन के स्वास्थ्य विभाग को भी रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी, ताकि जिले में किशोरियों के स्वास्थ्य के संबंध में अद्यतन जानकारी रखने में स्वास्थ्य विभाग को मदद मिलेगी। जांच के बाद आवश्यकतानुसार किशोरियों को स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से आईएफए टैबलेट का वितरण सुनिश्चित किया जाएगा। साथ ही स्वास्थ्य संगिनियों के माध्यम से किशोरियों को नियमित रूप से दवाइयों को सेवन करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। तीन महीने के बाद दोबारा स्वास्थ्य जांच कर प्रयासों के असर की भी जांच की जाएगी।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read