Homeरायगढ़जेएसपीएल के सुरक्षाकर्मी ने तीन श्रमिकों को बंधक बनाकर की बेदम पिटाई...

जेएसपीएल के सुरक्षाकर्मी ने तीन श्रमिकों को बंधक बनाकर की बेदम पिटाई ! नाराज श्रमिकों की ये हैं मांगें

स्थानीय कर्मचारियों ने खोला मोर्चा, एसटीपी बेरियर के पास किया धरना-प्रदर्शन
अधिकारियों की समझाइश व तीन दिन में कार्रवाई के आश्वासन पर आंदोलन समाप्त

रायगढ़। जिले में एक बार फिर जेएसपीएल के सुरक्षा कर्मी द्वारा वहां कार्यरत तीन श्रमिकों को बंधक बनाकर मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। इस घटना से नाराज कर्मचारियों ने रविवार को एसटीपी बेरियर के प्रदर्शन शुरू कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पतरापाली स्थित जेएसपीएल के एक सिक्यूरिटी गार्ड ने वॉल बंद करने की बात को लेकर तीन श्रमिकों निखिल गुप्ता, राजकुमार गुप्ता व श्रीनिवास को बंधक बनाकर कई घंटों तक मारपीट की। सुरक्षा गार्ड के मारपीट से घायल युवक निखिल गुप्ता ने बताया कि जिंदल प्लांट के अंदर एसएमएस टू में हाईड्रोलिक सिस्टम है।

किसी ने उस वाल को बंद कर दिया था जिसका केस हमारे पास आया था। हम और हमारे दूसरे साथी दूसरी साईड में काम कर रहे थे। एक आदमी नीचे में काम कर रहा था और दूसरा आदमी ऊपर में काम कर रहा था। नीचे में काम करने वाला आदमी पुराना था और उपर में काम करने वाला नया था। इस दौरान उन्होंने देखा कि मुखर्जी सर और रवि सर दौड़ते हुए वहां पहुंचे और उसे नहीं पता था कि वाल कहां बंद है फिर मुखर्जी सर वाल खोले हैं फिर मशीन चालू हुआ। इसके बाद पता नहीं कौन 7 और 8 नंबर का वाल बंद कर दिया था। जिसके बाद कास्टिंग बंद हुआ जिसका वीडियो भी बना है और वीडियो में मंै नहीं था। पीडि़त निखिल गुप्ता ने यह भी बताया कि बावजूद जिंदल कंपनी का एक सिक्यूरिटी गार्ड अपने साथ बुलाकर सेंटर बेरियर ले जाकर कमरे में बंद कर तीन लोगों की जमकर पिटाई की। जिंदल के सुरक्षा गार्ड ने राजकिशोर, श्रीवास शेट्टी के अलावा मेरे को रात डेढ़ बजे लेकर गए थे और वाल बंद करने की बात स्वीकारने की बात कहते हुए मारपीट करने के बाद सुबह-सुबह साढ़े 5 बजे उन्हें छोड़े हैं।

नाराज श्रमिकों की ये हैं मांगें
ब्लेक लिस्टिेड श्रमिकों की बहाली एवं वेतन विसंगति को दूर करें।
मारपीट के शिकार व्यक्तियों को मुआवजा एवं वेतन सहित एक माह का अवकाश एवं दोषी सिक्यूरिटी गार्ड पर तत्काल एफआईआर करवाएं।
पढ़े लिखे नौजवानों को योग्यता अनुसार रोजगार प्रदान करें। 
सिक्यूरिटी भर्ती में स्थानीय लोगों के लिए हाईट के मापदंड में बदलाव करें।
स्थानीय ठेकेदारों को ठेकेदारी में प्राथमिकता मिले एवं बिडिंग के बिना कार्य मिले।
किरोड़ीमल नगर में रहने वाले श्रमिकों को जबरन अन्यत्र ट्रांसफर करने का प्रयास न करें।

स्थानीय श्रमिकों ने शुरू कर दिया धरना प्रदर्शन
तीन श्रमिकों को बंधक बनाकर जिंदल के एक सुरक्षा कर्मी के द्वारा मारपीट की जाने की जानकारी मिलते स्थानीय लोगों ने आज सुबह से जिंदल के एसटीपी बेरियर के सामने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। नाराज लोगों का कहना था कि पहले भी जिंदल के सुरक्षा कर्मियों द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम दिया जा चुका है।
कंपनी ने तीन दिन का मांगा समय
इस मामले की जानकारी मिलते ही जिंदल प्रबंधन के अधिकारियों के अलावा कोतरा रोड पुलिस टीम मौके पर पहुंची और इस दौरान जिंदल कंपनी के द्वारा तीन दिन का समय मांगकर जांच उपरांत कार्रवाई करने के आश्वासन दिया। उसके बाद नाराज लोगों ने विरोध प्रदर्शन कुछ घंटों पश्चात समाप्त किया।
शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई
पतरापाली स्थित जिंदल स्टील एण्ड पावर लिमिटेड के तीन मजदूरों को बंधक बनाकर मारपीट करने के मामले में कोतरा रोड थाना प्रभारी त्रिनाथ त्रिपाठी का कहना है कि उन्हें इस घटना की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से मिली है। अभी तक किसी ने भी थाने में लिखित या मौखिक शिकायत नहीं की है। अगर शिकायत आती है जो पूरे मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
पहले भी हो चुकी है इस तरह की घटना
एक अन्य जानकारी के अनुसार जिंदल कंपनी के सुरक्षा गार्डों के द्वारा इससे पहले भी दिसंबर माह में कंपनी के मेन गेट के सामने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे ठेका श्रमिकों को दौड़ा-दौडाकर मारपीट करने का मामला सामने आया था जिसके बाद मामला तूल पकडने के बाद पुलिस ने जिंदल के चार सुरक्षा कर्मियो के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read