Homeरायगढ़आगामी 21 से 23 जुलाई तक आयोजित होगा कौशल तिहार...

आगामी 21 से 23 जुलाई तक आयोजित होगा कौशल तिहार…

क्रांतिकारी न्यूज़ रायगढ़. छत्तीसगढ़ राज्य कौशल विकास प्राधिकरण, रायपुर के दिशा-निर्देशानुसार जिले में आगामी 21 से 23 जुलाई 2025 तक कौशल तिहार 2025 के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय कौशल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. यह प्रतियोगिता वित्तीय वर्ष 2023-24 से 2025-26 तक प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना एवं मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षित अथवा प्रशिक्षणरत हितग्राहियों के लिए आयोजित की जा रही है.

प्रतियोगिता में राज्य कार्यालय द्वारा निर्धारित 10 सेक्टरों में से जिले के लिए जनरल ड्यूटी असिस्टेंट (हेल्थ केयर सेक्टर) को चुना गया है. प्रतियोगिता के मूल्यांकन हेतु जिला स्तरीय चयन समिति गठित की गई है. समिति द्वारा चयनित प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं मेडल प्रदान किया जाएगा. साथ ही, जिला स्तर पर चयनित दो प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय कौशल प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रस्तावित किया जाएगा. यह आयोजन जिले के युवा कौशल प्रतिभागियों के लिए एक उत्कृष्ट अवसर है, जिससे वे न केवल अपने कौशल का प्रदर्शन कर सकते हैं, बल्कि राज्य स्तरीय मंच तक पहुंचने का भी मौका प्राप्त कर सकते हैं.

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read