Homeरायगढ़जानिए शहर के इन प्रमुख स्थलों पर होगा होलिका दहन, हुड़गियों पर...

जानिए शहर के इन प्रमुख स्थलों पर होगा होलिका दहन, हुड़गियों पर नजर रखने 20 पेट्रोलिंग टीम तैनात

मारवाड़ी समाज की महिलाओं ने की होलिका देवी की विधिवत पूजा अर्चना
करीब सवा सौ साल से चल रहा बुजीभवन का होलिका दहन कार्यक्रम

क्रांतिकारी संकेत
रायगढ़।
प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहर के प्रमुख होलिका दहन स्थल बुजी भवन चौक सहित गौरीशंकर मंदिर चौक , शहीद चौक व गांधीगंज के चार स्थानों पर प्रमुख रूप से होलिका दहन का कार्यक्रम रखा गया है। इसके अलावा शहर के अन्य चौक -चौराहों व तिराहों में भी मोहल्लेवासियों के द्वारा दो दर्जन से भी अधिक स्थानों पर छोटे बड़े होलिका दहन का कार्यक्रम रखा गया है।

पिछले दो दिनों से चल रहे तैयारियों के बीच होलिका दहन के दिन आज सुबह से ही शहर के प्रमुख होलिका दहन स्थलों पर महिलाएं सोलह श्रृंगार में सज धजकर परिवार सहित पूजा की थाल तथा गोबर के कंडे लेकर पहुंची, जहां भक्त प्रहलाद की धुप, दीप आरती से पूजा अर्चना पश्चात होलिका को गोबर के कंडे चढ़ाए गए। घर से बनाए गए हलवा पुडी और खीर का प्रसाद लगाने के बाद भक्त प्रहलाद को रक्षा सूत्र बांधकर अपने परिवार के सुख-शांति और समृद्धि की कामना की गई। इस दिन अग्र परिवार के लोग होलिका दहन के वक्त होली की आग में चना बुट भुनकर भी प्रसाद के रूप में इसे ग्रहण करते हैं।

रंगों के पर्व होली का खुमार शहरवासियों पर भी पूरी तरह चढ़ चुका है। शहर का माहौल गहमा-गहमी भरा होनें के साथ-साथ उल्लास और उमंग में डुबा हुआ नजर आ रहा है। ऐसा लग रहा है मानों हर कोई रंग गुलाल और पिचकारी की खरीदी की हड़बडी में है। शहर के बुजी भवन चौक , गौरीशंकर मंदिर चौक , शहीद चौक, गांधी गंज,  सहित शहर के 50 प्रमुख स्थानों पर होलिका दहन की तैयारी की गई है। जहां गुरूवार  को पूरे दिन पूजा पाठ के साथ-साथ सैकड़ो महिलाओं ने अपने परिवार के साथ पहुंचकर होलिका देवी और भक्त प्रहलाद की पूजा अर्चना कर उन्हें रक्षा सूत्र बांधते हुए परिवार के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। वही शहर सहित पूरे जिले में पिछले तीन दिनों से रंग पर्व होली के लिए तैयारियों का दौर शुरू हो गया है । बच्चों के लिए रंग गुलाल, पिचकारी, मुखौटा, नकली बाल आदि खिलौने सामान खरीद रहे हैं । जिसके कारण होली सामान के दुकानों में सुबह से लेकर देर रात तक बाजार में गहमा-गहमी नजर आ रही है । वही शराब खोरी कर अराजकता व हुड़दंगी करने वाले पर जिला पुलिस ने भौहें तरेर ली है। जिसमें 400 से अधिक पुलिस जवान व अधिकारियों की टीम तैनात की गई है।

हुड़गियों पर नजर रखने 20 पेट्रोलिंग टीम तैनात
होली में लोग नशे में बेकाबू हो जाते है लोगो की यह बेकाबू पन झगड़ा व अन्य उपद्रव को हावी करने में सहायक होता है । वही आदर्श आचार संहिता में शांति पूर्वक होली मनवाने के लिए पुलिस के समक्ष काफी चुनौती है। इसे देखते हुए जिला पुलिस कप्तान के दिशा निर्देश पर शहर को दो भागों में विभक्त किया गया है। जिसमें कोतवाली जोन में 11 व चक्रधर नगर जोन मे 9 पेट्रोलिंग पार्टी तैनात रहेगी। इस पेट्रोलिंग पार्टी में एएसआई व प्रधान आरक्षक जवान मौजूद रहेंगे।

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_img
spot_imgspot_img

Must Read