
क्रांतिकारी संकेत
रायगढ़। लैलूंगा क्षेत्र के मडियालाछा में मवेशियों की तस्करी करते हुए 2 तस्करों को पकड़ा गया है, तस्करों के पास से 49 मवेशी मिले हैं जिसे वे हांकते हुए ले जा रहे थे, जानकारी अनुसार गौ सेवा समिति द्वारा मवेशियों की तस्करी होने की जानकारी थाना प्रभारी को दी गई जिसके बाद पुलिस ने तस्करों को पकड़ा है। तस्करों से छुड़ाए गए गौवंश में 3 गाय एवं 46 बैल हैं, पुलिस मामले की जांच कर रही है।