
क्रांतिकारी संकेत
रायगढ़। मेकाहारा में भर्ती मरीजों के इंफेक्शन कंट्रोल को लेकर अस्पताल प्रबंधन द्वारा सतर्कता बरतना शुरू कर दी है। अब भर्ती मरीज के साथ उसके दो परिजन को ही रहने की अनुमति रहेगी। वहीं यदि तीसरा परिजन आता है तो उन्हें निर्धारित समय के बाद अस्पताल से बाहर जाना होगा। इसके लिए विजिट पास जारी करने के निर्देश दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि मेडिकल कालेज अस्पताल को सुरक्षित व स्वच्छ रखने के उद्देश्य से गुरुवार को पुलिस व जिला प्रशासन द्वारा बैठक की गई। इसमें मरीजों से लेकर कर्मचारी व मेडिकल कालेज के छात्रों की सुरक्षा को लेकर चर्चा हुई। इसमें सीसीटीवी कैमरे, लाईटिंग व अस्पताल आने-जाने वाले लोगों पर नजर रखी जाएगी। साथ ही विभागीय बैठक की चर्चा में यह बात भी आया कि अस्पताल में भर्ती होने वाले एक मरीज के साथ चार से पांच उनके रिश्तेदार मौजूद रहते हैं। इससे वार्ड इंफेक्टेड होने का खतरा बना रहता है। इसको ध्यान में राते हुए अधिकारियों ने इसके लिए भी नियम तय किए। इसमें बताया गया है कि अगर कोई मरीज भर्ती होने के लिए आता है तो उसके भर्ती पर्ची के साथ ही अस्पताल की ओर से उसके दो परिजन को विजिट पास जारी किया जाएगा, ताकि अस्पताल में मरीज का देख-रेख सही तरीके से कर सके।
इसके बाद तीसरा कोई व्यक्ति उक्त मरीज से मिलने आता है तो उसके लिए अलग से पास जारी किया जाएगा। ऐसे में उक्त व्यक्ति का आधार कार्ड व मोबाइल नंबर देने के बाद ही तीसरा विजिट पास न्युनतम चार्ज के साथ जारी किया जाएगा। पास के साथ यह भी निर्देश दिया जाएगा कि पूरी सतर्कता के साथ मरीज के पास एक घंटे ही रह पाएंगे। इसके बाद संबंधित को अस्पताल से बाहर जाना होगा। इस समय अवधि में परिजन बाहर नहीं निकलते हैं तो उनके पास सिक्यूरिटी गार्ड पहुंच जाएंगे जो तय समय को याद दिलाएंगे। हालांकि पुलिस की तरफ से एक नंबर भी जारी करने की बात कही गई है. ताकि अस्पताल में कोई वाद-विवाद होता है तो तत्काल उक्त नंबर पर पुलिस से संपर्क, जिससे कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंचेगी।