Homeरायगढ़एनएच के होटल-ढाबों में खुलेआम बिक रही शराब, पुलिस ने एक ढाबा...

एनएच के होटल-ढाबों में खुलेआम बिक रही शराब, पुलिस ने एक ढाबा मालिक को किया गिरफ्तार

रायगढ़। सोमवार को माईनर एक्ट के तहत कार्रवाई करते समय, थाना कोतरारोड़ पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि जोरापाली क्षेत्र में स्थित एनएच-49 ढाबा में अवैध रूप से देशी और अंग्रेजी शराब बेची जा रही है। इस सूचना के आधार पर थाना प्रभारी निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी के निर्देशन पर कोतरारोड़ पुलिस टीम ने मौके पर जाकर छापा मारा।

पुलिस टीम ने ढाबा मालिक अभय सिंह (उम्र 41 वर्ष, निवासी कबीर चौक फटहामुडा, थाना जूटमील) से पूछताछ की। अभय सिंह ने अवैध रूप से शराब रखने और बेचने का जुर्म स्वीकार किया। ढाबा की तलाशी लेने पर, पुलिस ने ढाबे के अंदर से देशी प्लेन मदिरा: 180 एमएल की 36 शीशियाँ, कुल 6.480 लीटर (कीमत 3240 रुपए, अंग्रेजी शराब स्पेशल व्हिस्की 180 एमएल की 16 शीशियाँ, कुल 2.880 लीटर (कीमत 2080 रुपए) मिली। कुल 9.360 लीटर अवैध शराब जिसकी कुल कीमत 5320 रुपए बरामद की, जिसे पुलिस द्वारा मौके पर ही जप्त कर ली गई। आरोपी अभय सिंह के खिलाफ थाना कोतरारोड़ में छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59(क) के तहत अपराध दर्ज किया गया।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read