
रायगढ़। लिनेस क्लब प्रगति एक सेवा भावी संगठन जो अपने सेवा कार्यों के लिए ही जाना जाता है जिसने हर जरूरतमंद तक पहुंचने की कोशिश में सराहना हासिल की है और अपनी उपस्थिति दर्ज की है। 2 अक्टूबर शांति,सेवा के विश्व प्रतीक महात्मा गांधी का जन्म दिन है और सेवा के प्रतीक के जन्म दिन पर उनका आशीर्वाद प्राप्त करने क्लब की सक्रिय सदस्याएं बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन करने पहुंची।
महात्मा गांधी जिन्होंने जनसेवा को ही अपना कर्तव्य बताया जिन्होंने स्वावलंबन की शिक्षा दे कर भारत देश को विश्व पटल पर एक उदाहरण प्रस्तुत किया ऐसे महान व्यक्तित्व की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर देश का हर नागरिक गर्व महसूस करता है। गौरव के इस क्षण के साक्षी बने लिनेस क्लब प्रगति के सक्रिय सदस्य जो बापू के जन्म दिन पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण, पुष्प अर्पित किए और बापू जिन्होंने जनसेवा को पहली प्राथमिकता दी थी उनकी इस सीख के साथ प्रतिमा के आस पास बैठे जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामाग्री वितरित की ,धूप बहुत तेज है ऐसे में जो लोग कड़ी धूप में अपना काम करते हैं उन्हें खाने ,पीने के लिए कुछ मिल जाए तो वह अमृत समान हो जाता है। क्लब की सभी महिलाओं द्वारा खाद्य सामाग्री बांटी गई और सेवा भाव से सभी का आशीर्वाद प्राप्त कर ,बापू के जनसेवा के सपने को साकार करने में अपनी अहम भूमिका निभाई। क्लब की प्रेसिडेंट श्रीमती हेमा शाह कहती हैं की महात्मा गांधी हमारे देश ही नहीं पूरे विश्व में शांति ,अहिंसा,सत्य के प्रतीक माने जाते हैं उन्होंने सेवा को ही प्राथमिकता देते हुए देश के हर नागरिक को समझा और उनके हित में कार्य किए, हम भी महात्मा गांधी को सादर नमन करते हुए उनके सीखाए मार्ग पर चलने की कोशिश करते रहेंगे। क्लब की अन्य सदस्य भी बापू के चरणों में पुष्प अर्पित कर उनकी सीख को अपनाने की बात करती रही। बापू को सादर नमन करने क्लब की प्रेसिडेंट श्रीमती हेमा शाह, सबिता गेरा, रेणु बेरीवाल,निशा मेहता,अरुणा शर्मा उपस्थित रहे।