
रायगढ़। Muskan Abhiyan Raigarh (मुस्कान अभियान रायगढ़) के अंतर्गत रायगढ़ जिले की घरघोड़ा पुलिस को सफलता मिली है। थाना क्षेत्र से लापता हुई नाबालिग बालिका को ओड़िशा के झारसुगड़ा जिले के सारसमाल गांव से सकुशल बरामद कर लिया गया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक राहुल सतनामी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
घटना की शुरुआत 17 जुलाई को उस समय हुई जब एक महिला ने घरघोड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग पुत्री 16 जुलाई की शाम करीब 5 बजे बिना किसी को बताए घर से निकल गई है। परिजनों द्वारा रिश्तेदारी एवं आसपास खोजबीन करने के बावजूद उसका पता नहीं चला। महिला ने शंका जताई कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर ले गया है। रिपोर्ट के आधार पर थाना घरघोड़ा में गुम इंसान क्रमांक 30/2025 व अपराध क्रमांक 186/2025 धारा 137(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
■ त्वरित कार्रवाई और पुलिस टीम की सजगता
जांच के दौरान जानकारी मिली कि नाबालिग झारसुगड़ा जिले के सारसमाल गांव में है। इसके बाद पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के निर्देश पर, एसडीओपी धरमजयगढ़ श्री सिद्धांत तिवारी के मार्गदर्शन में, टीआई कुमार गौरव साहू ने एक विशेष टीम ओड़िशा रवाना की। पुलिस टीम ने 20 जुलाई को नाबालिग को आरोपी राहुल सतनामी के कब्जे से बरामद किया और उसे घरघोड़ा लाया गया।
पीड़िता के बयान और मेडिकल जांच के अनुसार, जून में एक शादी समारोह में उसकी राहुल से पहचान हुई थी। इसके बाद राहुल ने प्रेम प्रस्ताव देकर उसे बहला-फुसलाकर रायगढ़ और फिर झारसुगड़ा ले गया, जहां आरोपी ने शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता के बयान के आधार पर मामले में धारा 87, 64(1), 65(1) बीएनएस व पाक्सो एक्ट की धाराएं 4, 6 जोड़ी गई हैं।
■ आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल भी जब्त
पुलिस ने आरोपी राहुल सतनामी, उम्र 19 वर्ष, निवासी सारसमाल सतनामीपारा, थाना सदर, जिला झारसुगड़ा (उड़ीसा) को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। Muskan Abhiyan Raigarh