Homeरायगढ़खेल दिवस पर नव निर्माण और संस्कार एकेडमी द्वारा सम्मान समारोह का...

खेल दिवस पर नव निर्माण और संस्कार एकेडमी द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन

खिलाड़ी और प्रशिक्षकों को किया जाएगा रायगढ़ खेल रत्‍न से सम्मानित

क्रांतिकारी संकेत
रायगढ़।
 हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस के अवसर पर 29 अगस्त को पूरे देश में राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन विभिन्न खेलों का आयोजन होने के साथ-साथ खेल से जुड़े खिलाड़ी व प्रशिक्षकों के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन होता है। इस दिन रायगढ़ में वर्तमान और पूर्व खिलाडिय़ों को लेकर पहली बार एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है। जिसमें रायगढ़ को विभिन्न खेल क्षेत्र में आगे बढ़ाने वाले वर्तमान व पूर्व खिलाडिय़ों को तथा शासकीय और निजी खेल परिषद को रायगढ़ खेल रत्न देकर सम्मानित किया जाएगा।

खेल दिवस के अवसर पर नवनिर्माण संकल्प समिति रायगढ़ तथा रायगढ़ के प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्था संस्कार पब्लिक स्कूल के संस्कार एकेडमी के द्वारा खिलाड़ी और प्रशिक्षकों के सम्मान समारोह का आयोजन रायगढ़ के प्रसिद्ध शिक्षाविद समाज सेवी रामचंद्र शर्मा के संयोजन और मार्गदर्शन में किया जा रहा है। इससे पहले भी नवनिर्माण संकल्प समिति, संस्कार पब्लिक स्कूल और विप्र फाउंडेशन द्वारा गुरु सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था, जिसमें लगभग 500 शिक्षक तथा सामाजिक और पर्यावरण के क्षेत्र में काम करने वाले विभूतियों का सम्मान किया गया था।

इस संबंध में जानकारी देते हुए नवनिर्माण संकल्प समिति के सचिव दीपक मंडल ने बताया कि 29 अगस्त को मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस के अवसर पर संस्कार पब्लिक स्कूल के प्रांगण में कार्यक्रम संयोजक रामचंद्र शर्मा के मार्गदर्शन में नव निर्माण संकल्प समिति और संस्कार एकेडमी के द्वारा रायगढ़ के विभिन्न खेल क्षेत्र के वर्तमान तथा पूर्व खिलाड़ी और प्रशिक्षकों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। जिसमें क्रिकेट वॉलीबॉल, फुटबॉल, हॉकी, कबड्डी, ताइक्वांडो तलवारबाजी, कुश्ती, बैडमिंटन, टेनिस तथा अन्य खेलों में रायगढ़ का नाम आगे बढ़ाने में जिन खिलाडिय़ों का पूर्व व वर्तमान में किसी न किसी रूप में योगदान दिया है ऐसे खिलाड़ी और खेल प्रेमियों को संस्था के द्वारा रायगढ़ खेल रत्न से सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन 29 अगस्त को दोपहर12: 30 बजे संस्कार पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आयोजित होगा।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read