Homeरायगढ़उपचार हेतु नहीं दी गई छुट्टी,और न ही दिया गया साधन, श्रमिक...

उपचार हेतु नहीं दी गई छुट्टी,और न ही दिया गया साधन, श्रमिक की हो गई मौत

छाल एसईसीएल खदान में कार्यरत ओबी ठेका कंपनी आर.के.एस. का मामला

क्रांतिकारी न्यूज़ रायगढ़ / एसईसीएल छाल खुली खदान में कार्यरत ओबी ठेका कंपनी राम कृपाल सिंह प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजमेंट की लापरवाही से पी.सी. हेल्फर करन पासवान, उम्र 22 वर्ष जिला पलामू तहसील जपला की मौत हो गई । अगर कंपनी द्वारा मानव धर्म निभाते हुए अगर समय पर करन के बेहतर उपचार के लिए वाहन की व्यस्था कर समय पर उपचार करा दिया जाता तो आज एक गरीब परिवार का घर का चिराग जिंदा होता।

गुरुवार की सुबह करीब 3 बजे पी. सी. हेल्फर करन पासवान को असहनीय पेट में दर्द उठा जिसके बाद करन के सहकर्मियों द्वारा अपने मैनेजमेट को इसकी जानकारी दी और उपचार के लिए नजदीकी छाल हॉस्पिटल ले जाने के लिए वाहन मांगा, परंतु कंपनी द्वारा कोई भी वाहन उबलब्ध नहीं होने की बात कहते हुए नकार दिए जिसके थोड़ी देर बाद कंपनी द्वारा एक बाईक दी गई जो चालू ही नहीं हो पाई जिस कारण स्थानीय श्रमिको से बाईक मंगाकर करन के साथी द्वारा उसे छाल उपचार हेतु लाया गया, जिसके कुछ देर बाद दोबारा करीब दोपहर के 4 बजे करन पासवान को पेट में फिर दर्द शुरू हुआ जब दोबारा राम कृपाल सिंह कंपनी के जिम्मेदारों को इसकी सूचना दी गई और अस्पताल जाने के लिए वाहन की मांग की गई तो उस वक्त भी कोई साधन उपलब्ध नहीं कराई गई जिससे उपचार के अभाव में करन पासवान की मृत्यु हो गई । जिसके बाद कंपनी द्वारा कैम्पर वाहन में मृतक करन पासवान के शव को छाल निजी क्लिनिक में ले जाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

आखिर क्यों शव को छाल से खरसिया ले जाया गया

जब डॉक्टर ने छाल में ही करन पासवान को मृत घोषित कर दिया तो शव को छाल हॉस्पिटल ले जाने के बजाय खरसिया अस्पताल ले जाया गया जिससे स्पष्ट होता है कि यहां समय पर उपचार के लिए साधन उपलब्ध नहीं कराने पर हुई श्रमिक की मौत में अपनी लापरवाही को छुपाने के लिए आरकेएस कंपनी द्वारा मृतक को खरसिया ले जाया गया वही इलाज के दौरान मौत होने की भ्रामक जानकारी दी गई ।

आखिर ठेका कंपनी द्वारा एसईसीएल प्रबंधन को क्यों नहीं दी गई जानकारी

जैसे ही घटना की जानकारी स्थानीय पत्रकारों को हुई तो उनके द्वारा छाल सब एरिया मैनेजर अजय कुमार चौबे से फोन के माध्यम से जानकारी ली गई तो उनके द्वारा घटना की जानकारी नहीं होना बताया गया जिसके बाद सब एरिया मैनेजर द्वारा ठेका कंपनी से जानकारी लेकर पत्रकारों को जानकारी दी गई। जिससे ठेका कंपनी राम कृपाल सिंह द्वारा लापरवाही स्पष्ट जाहिर हो रहा है क्योंकि घटना की जानकारी कंपनी द्वारा एसईसीएल प्रबंधन को भी नहीं दी गई।

एसईसीएल में कार्यरत ठेका कंपनी राम कृपाल सिंह हो या फिर सुनील कुमार अग्रवाल दोनों में सैकड़ों वर्कर कार्यरत है क्या उनके द्वारा वहाँ कार्यरत श्रमिकों के लिए प्राथमिक उपचार की कोई उचित व्यस्था नहीं है l कैंपस में जहां 500 – 600 श्रमिक कार्य करते है उनके उपचार के लिए क्या एक एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं होने चाहिए। इसी लापरवाही की वजह से गुरुवार को एक श्रमिक करन पासवान की जान गई एसईसीएल प्रबंधन के जिम्मेदारों को मामले की जांच कर दोषियों पर उचित कार्यवाही करने की जरूरत है जिसे दोबारा इस तरह की दुखद घटना लापरवाही से ना हो और पीड़ित मृतक के परिजनों को इंसाफ मिले।

अजय कुमार चौबे (सब एरिया मैनेजर छाल) :- करन पासवान की साधारण मौत हुई है, कंपनी द्वारा ग्रुप इंश्योरेंस कराया जाता है उस हिसाब से उचित कंपनसेशन दिया जाएगा।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read