
सत्ताधारी दल भाजपा के ही जनप्रतिनिधि सुना रहे दुखड़ा, नहीं हो रही सुनवाई
जिला पंचायत सदस्य सविता नायक के आवेदन पर अब तक नहीं हुई कार्रवाई
क्रांतिकारी संकेत न्यूज
रायगढ़। पुसौर तहसील की कार्यप्रणाली से कार्यालय में आम जनता ही नहीं, जनप्रतिनिधि भी परेशान हैं। यहां तक कि पुसौर तहसील कार्यालय में सत्ताधारी दल भाजपा के नेताओं की भी सुनवाई नहीं हो रही है। भाजपा नेत्री व जिला पंचायत सदस्य सविता खेमराज नायक ने अपने क्षेत्र के एक गांव की समस्या को लेकर दो-दो बार आवेदन पुसौर तहसील में दिए, लेकिन इस पर महीनों बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।
जिले की पुसौर तहसील अपनी कार्यप्रणाली से हमेशा चर्चा में रहती है। क्षेत्र में बेजाकब्जा पर कार्रवाई नहीं होना, सीमांकन सहित अन्य कार्योंे के लिए किसानों को महीनों तक भटकाना सहित कई शिकायतें लगातार आ रही हैं। यह तो आमजन का हाल है, जनप्रतिनिधि भी इसी तरह की समस्या से दो चार हो रहे हैं। इसी तरह का एक मामला भाजपा नेत्री एवं जिला पंचायत सदस्य सविता खेमराज नायक ने बताया। उन्होंने कोंड़ातराई में एक राइस मिल से किसान की फसल को रहे नुकसान की जानकारी देते हुए पुसौर तहसील कार्यालय में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी, पहले आवेदन पर सुनवाई नहीं होने पर 19 सितंबर 2024 को दोबारा आवेदन दिया था, लेकिन इस आवेदन पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

भाजपा नेत्री सविता खेमराज नायक ने बताया कि उनके निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम-कोंडातराई में स्थित कौशिक नायक एवं राधेश्याम नायक की निजी भूमि खसरा नं. 1094 रकबा 1.232 हे. एवं खसरा नं. 1211 रकबा 0.360 हे. में ग्रआम सुर्री के हेमंत चौधरी ने खीरा की खेती की है, इस पर उसने अभी तक लगभग 20 लाख रुपए खर्च कर चुका है, उक्त फसल लगभग आधा हिस्सा शुभम् राईसमिल के डस्ट से पूरी तरह नुकसान हो गया है। डस्ट की वजह से मजदूरों को फसल तोडाई करने एवं काम करने में परेशानी हो रही है, इस मामले के निराकरण के लिए उन्होंने तहसील कार्यालय में आवेदन दिया था। इसे डेढ़ दो महीना हो गया, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इसके कारण क्षेत्र की जनता हम पर नाराज होती है। अब हम उन्हें कैसे समझाएं कि राज्य में हमारी सरकार होने बनने के बाद भी अधिकारियों की कार्यप्रणाली में सुधार नहीं आए हैं। अब हमें इसकी शिकायत ऊपर तक करनी पड़ेगी।
रायगढ़ एसडीएम और पर्यावरण विभाग से भी शिकायत
कोड़ातराई में राइस मिल से फसलों को हो रहे नुकसान के संबंध में जिला पंचायत सदस्य सविता खेमराज नायक ने पुसौर तहसील के साथ रायगढ़ एसडीएम व पर्यावरण विभाग से भी शिकायत की है, लेकिन दोनों ही कार्यालयों की ओर से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। जब हम जनता के समक्ष जाते हैं, तो हमें उनकी बातें सुननी पड़ती है। अब देखने वाली बात यह है कि आखिर पुसौर तहसील कार्यालय में इस तरह के कितने आवेदन और शिकायत लंबित हैं। जब यहां सत्ताधारी दल के नेताओं की नहीं सुनी जा रही है तो ग्रामीण फरियादियों का क्या हाल होता होगा?