Homeरायगढ़10 जून को नवा अंजोर के मंच पर रामचंद्र शर्मा देंगे छात्रों...

10 जून को नवा अंजोर के मंच पर रामचंद्र शर्मा देंगे छात्रों के करियर पर व्याख्यान….बताएंगे छात्र अपने उज्जवल भविष्य के लिए क्या चुने और क्या नहीं…..

क्रांतिकारी न्यूज़

WhatsApp Image 2025-05-20 at 10.33.52 AM
WhatsApp Image 2025-05-20 at 10.33.52 AM

रायगढ़। नवा अंजोर कैरियर मार्गदर्शन कार्यशाला व्यवहार परिवर्तन के लिए गठबंधन कार्यक्रम ग्राम पंचायत – उच्चभिट्ठी में रायगढ़ के प्रसिद्ध शिक्षाविद युवा और छात्रों के मार्गदर्शक रामचंद्र शर्मा करियर पर व्याख्यान देंगे। इससे पहले भी रामचंद्र शर्मा अलग-अलग विषयों और शहरों में आयोजित करियर डेवलपमेंट कार्यक्रम में शामिल हो चुके हैं। रामचंद्र शर्मा शिक्षा, स्वच्छता, पर्यावरण और सामाजिक विकास के क्षेत्र में महती योगदान दे रहे हैं। इसके साथ छात्र और युवाओं के करियर डेवलपमेंट के लिए रोजगार और व्यापार पर भी अपने सकारात्मक विचार रखते हैं।

उन्होंने रायपुर बिलासपुर सहित प्रदेश के कई और अन्य बड़े शहरों में अपना व्याख्यान दिया है। अब 10 जून को रायगढ़ की किरोड़ीमल नगर की उच्चभिट्ठी में कैरियर मार्गदर्शन कार्यशाला एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल होकर छात्रों के उज्जवल भविष्य को लेकर व्याख्यान देंगे। कार्यक्रम में शिक्षाविद रामचंद्र शर्मा के अलावा एकलव्य इंडिया फाउंडेशन के सदस्य देवेश सिंह और कानूनी सलाहकार दिनेश्वर देवांगन उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के साथ-साथ क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और शिक्षक भी शामिल होंगे। कार्यक्रम का आयोजन शाम 4:00 बजे से 6:00 बजे तक रखा गया है।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read