Homeरायगढ़नक्‍सलियों द्वारा लूटे गये 4 टन विस्फोटक में से साढ़े तीन टन...

नक्‍सलियों द्वारा लूटे गये 4 टन विस्फोटक में से साढ़े तीन टन बारूद किया बरामद, गोदाम के मालिक व वेन के ड्राइवर गिरफ्तार

क्रांतिकारी संकेत
छत्तीसगढ़ उड़ीसा बार्डर पर नक्सलियों द्वारा लूटे गए 4 टन विस्फोटक के सनसनी खेज मामले में पुलिस की एसआईटी टीम ने साढ़े तीन टन विस्फोटक बरामद किया है। साथ ही विस्फोटक गोदाम के मालिक एवं ड्राइवर को गिरफ्तार भी किया गया है। लूटे गये विस्फोटक को नक्सलियों ने जंगल में छिपा कर रखा था, बाकी के 500 किलो बारूद की भी सघन तलाश की जा रही है। आपको बता दें कि लूट की यह वारदात 27 मई को सुंदरगढ़ इलाके में हुई थी जिसमें बारूद से भरा ट्रक तरुण अग्रवाल की पत्थर खदान ले जाया जा रहा था तभी 25 से 30 हथियार बंद नक्सलियों ने लूट लिया था, इसके बाद छत्तीसगढ़ सहित उड़ीसा के बार्डर एरिया में हाई अलर्ट जारी किया गया था और बड़े पैमाने पर सुरक्षा बलों द्वारा सर्चिंग की जा रही थी।

WhatsApp Image 2025-05-20 at 10.33.52 AM
WhatsApp Image 2025-05-20 at 10.33.52 AM

पहली सफलता सोमवार को मिली जिस में जंगल में छिपा कर रखा गया 1 टन विस्फोटक उनके हाथ लगा इसके बाद मंगलवार को अढ़ाई टन बारूद भी सुरक्षा बलों ने बरामद कर लिया, अब 500 किलो अर्थात आधा टन विस्फोटक बाकी है, जिसकी संघनता से तलाश की जा रही है इस बीच लूट की जांच में जुटी पुलिस की एसआईटी टीम ने विस्फोटक गोदाम के मालिक श्रवण अग्रवाल और वेन के ड्राइवर को गिरफ्तार कर इस लूट के बारे में पूछताछ की जाएगी, इसके बाद ही इस लूट में उनकी भूमिका को लेकर स्थिति साफ हो सकेगी। इस वारदात से क्रेशरो में इस्तेमाल के लिए दिए जाने वाले बारूद की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है इसकी चिंता सरकार और प्रशासन दोनों को करनी चाहिए ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना को होने से रोका जा सके।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read