Homeरायगढ़शा. रविशंकर प्राथमिक शाला रायगढ़ में पालक-शिक्षक सम्मेलन संपन्न

शा. रविशंकर प्राथमिक शाला रायगढ़ में पालक-शिक्षक सम्मेलन संपन्न

रायगढ़। शासकीय रविशंकर प्राथमिक शाला रायगढ़ में 05 अक्‍टूबर को विभागीय निर्देश के परिपालन में शिक्षक पालक सम्मेलन प्रभारी प्राचार्य श्रीमती अर्चना स्वर्णकार के प्रभावी मार्गदर्शन में एवं प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला चांदमारी श्रीमती प्रेमलता चंदेल, विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष श्री इतवार सिंह की उपस्थिति में प्रधान पाठक डॉ.मनीषा त्रिपाठी के नेतृत्व में खुशनुमा माहौल में संपन्न हुआ।

प्रधान पाठक डॉ.मनीषा त्रिपाठी ने उपस्थित पालकों को नवरात्रि एवं दशहरा पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं संप्रेषित करते हुए आज के सम्मेलन की आवश्यकता,महत्व एवं रुपरेखा पर विस्तृत प्रकाश डाला जिसमें मुख्य रूप से बच्चों के अपार कार्ड बनाने हेतु उनके आधार कार्ड को अपडेट करवाने,जाति प्रमाणपत्र बनवाने हेतु आवश्यक दस्तावेजों क जानकारी एवं बच्चों के लर्निंग स्तर सह प्रगति के बारे में अवगत कराया तत्पश्चात् पालकों के शंकाओं एवं परेशानियों का समाधान भी किया। पालकों ने भी अपना विचार साझा किया।

इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य श्रीमती अर्चना स्वर्णकार व प्रधान पाठक श्रीमती प्रेमलता चंदेल ने पालकों को जागरूक रहने एवं शाला के शिक्षकों से सतत् संपर्क बनाए रखने हेतु अपील की। शाला प्रबंधन समिति उपाध्यक्ष श्री इतवार सिंह ने शिक्षक -पालक सम्मेलन को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए बीच-बीच में ऐसे कार्यक़म होते रहना चाहिए, बताया। उपस्थित समस्त पालकों ने कार्यक्रम की प्रशंसा की।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read