Homeरायगढ़पीसीसी ने जिला व ब्लाक कार्यकारिणी गठन के लिए नियुक्त किया प्रभारी.....

पीसीसी ने जिला व ब्लाक कार्यकारिणी गठन के लिए नियुक्त किया प्रभारी.. पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल को मिला रायगढ़ का प्रभार…

क्रांतिकारी न्यूज रायगढ़
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री दीपक बैज ने ब्लाक कांग्रेस कमेटियों में संगठनात्मक मजबूति के लिए मंडल एवं सेक्टर कमेटियों का पुर्नगठन किये जाने हेतु प्रदेश के सभी जिलों में जिला प्रभारी नियुक्त किया है। जिसमें पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल को रायगढ़ जिला कांग्रेस का प्रभारी नियुक्त किया गया है। पूर्व राजस्व मंत्री और पूर्व विधायक रहे जय सिंह अग्रवाल अब जिला अध्यक्षों तथा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ समन्वय स्थापित कर रायगढ़ जिले के सभी ब्लॉक एवं जिला कार्यकारिणी में कसावट लायेगें। इस संदर्भ में पीसीसी ने दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि सभी जिला प्रभारी गण अपने-अपने प्रभार जिले के जिला कार्यकारिणी, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों सहित मोर्चा संगठन के जिला अध्यक्षों की बैठक करेंगे और ब्लाकों में मंडल कमेटी के गठन हेतु सांसद/पूर्व सांसद प्रत्याशी, क्षेत्रीय विधायक / पूर्व विधानसभा प्रत्याशी एवं वरिष्ठ नेताओं के साथ आवश्यक समन्वय स्थापित करते हुए उक्त मंडल एवं सेक्टर में जाकर गठन प्रक्रिया को गति प्रदान करेंगे। साथ ही, मंडल कमेटियों के गठन में ब्लाक प्रभारियों के माध्यम से सतत् निगरानी भी रखेंगे। मंडल एवं सेक्टर कमेटी गठन में प्रक्रिया में उदयपुर नव संकल्प शिविर में पारित प्रस्ताव अनुसार अनुसूचित जाति, आदिवासी, पिछड़ा, अल्पसंख्यक व महिला वर्ग को न्यायसंगत प्रतिनिधित्व देते हुए 50 प्रतिशत पद व 50 वर्ष के कम आयु वर्ग के युवाओं तथा एक व्यक्ति-एक पद को लागू किया जाना सुनिश्चित करेंगे।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read