Homeरायगढ़कोयला व फ्लाईऐश वाहनों के खिलाफ 15 गांव के लोगों ने खोला...

कोयला व फ्लाईऐश वाहनों के खिलाफ 15 गांव के लोगों ने खोला मोर्चा

200 से अधिक बाइक में रैली निकालकर कलेक्टोरेट पहुंचे तमनार क्षेत्र के ग्रामीण
13 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन, अनिश्चतकालीन चक्काजाम की दी चेतावनी

क्रांतिकारी संकेत न्‍यूज
रायगढ़। कोल व फ्लाईऐश लोड वाहनों की आवाजाही से परेशान तमनार क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांव के ग्रामीणों ने सोमवार को बाईक रैली निकालकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और अपनी 13 सूत्रीय मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। मांग पूरी नहीं होने की स्थिति में ग्रामीणों ने आने वाले दिनों में अनिश्चितकालीन चक्काजाम करने की भी चेतावनी दी है।

कलेक्टर के नाम सौंप गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा है कि छत्तीसगढ़ निजी कोयला खदान मजदूर संघ (इंटक) टपरंगा के बैनर तले 27 सितंबर को कोयला एवं फ्लाईएश माल वाहकों से हो रही अव्यवस्था, अशांति और बढ़ती दुर्घटनाओं को लेकर पूर्व में कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा गया था। इसमें 30 दिवस के अंदर मांग पूरी नहीं होने पर बाइक रैली निकालकर प्रदर्शन करने की बात कही गई थी। जिस पर उन्हें एक माह के भीतर समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया गया था। लेकिन एक माह बीत जाने के बावजूद किसी भी प्रकार का निराकरण नहीं किया गया, जिससे संघ एवं क्षेत्रवासियों में आक्रोश व्याप्त है। सोमवार तमनार क्षेत्र के ग्राम धौराभांठा टपरंगा चैक से खुरूसलेंगा, जमडांड, हमीरपुर, पालीघाट, बोईरदादर, सिग्नल चैक, मरीन ड्राईव होते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर पुन: कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।  ज्ञापन सौंपने आये ग्रामीणों ने कहा कि आगामी 15 दिवस के भीतर उनकी समस्याओं का समाधान करें अन्यस्था वे धरना प्रदर्शन एवं चक्काजाम करने को बाध्य होगें जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी राज्य शासन, जिला प्रशासन के अलावा कंपनी प्रबंधन पर होगी।
ये हैं गांववालों की प्रमुख मांगें
एकल वाहन मार्ग में भी ट्रकों का जमावड़ा बना रहता है। इसके लिए पार्किंग की व्यवस्था की जाए। 
चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस की जांच कर सत्यापित किया जाए।
बिना तिरपाल ढंके चलने वाले कोयला वाहनों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
भारी वाहन चलाने वाले चालकों का ड्यूटी टाइम तय किया जाए।
भारी मालवाहकों के लिए हमीरपुर बार्डर से सीएचपी लिबरा तक बाईपास सडक़ का निर्माण कंपनी द्वारा किया जाए।
बाईपास मार्ग बननेत तक सुरक्षा कर्मी, पानी टैंकर एवं सफाई कर्मचारी तैनात किया जाए।
डोंगामहुआ गारे पाल्मा कोयला खदान में फ्लाईएश को बंद वाहन से परिवहन किया जाए।
मालवाहकों की गति सीमा निर्धारित किया जाये।
रात्रि कालीन आवागमन की सुविधा हेतु प्रकाश की व्यवस्था की जाए। 

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read