Homeरायगढ़भारी वाहन से अग्रसेन चौक की नई डामर सड़क बर्बाद, भड़के लोग

भारी वाहन से अग्रसेन चौक की नई डामर सड़क बर्बाद, भड़के लोग

क्रांतिकारी संकेत
रायगढ़। नो एंट्री के बाद भी भारी वाहनों की धमक से शहर की नई सडक़ें बर्बाद हो रही हैं। सोमवार को एक ट्रेलर नो एंट्री जोन में धड़धड़ाता हुआ अग्रसेन चौक (जिला अस्पताल के पास) पहुंचा। चालक ने जैसे ही मोड़ पर ट्रेलर को घुमाने की कोशिश की, हाल ही में बनी चकाचक डामर सडक़ बर्बाद हो गई। यह नजारा देख स्थानीय लोग भडक़ उठे, क्योंकि सडक़ को चमकाने में लाखों रुपए खर्च हुए थे।

खबर मिलते ही नगर निगम आयुक्त ने तुरंत अपनी टीम को मौके पर भेजा। निगम की टीम ने ट्रेलर चालक को पकड़ा और कार्रवाई शुरू की। चालक ने गलती हो गई कहा, लेकिन स्थानीय लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर था। उनका कहना है कि नो एंट्री के नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले वाहन शहर की सडक़ों को तबाह कर रहे हैं। निगम आयुक्त ने कड़े तेवर दिखाते हुए कहा कि ट्रेलर चालक को बख्शा नहीं जाएगा और नो एंट्री नियमों की पालना के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read