Homeरायगढ़छत्तीसगढ़ क्रीडा प्रोत्साहन योजना: प्रतिभा खोज के तहत खिलाड़ियों को मिलेगा खेलवृत्ति...

छत्तीसगढ़ क्रीडा प्रोत्साहन योजना: प्रतिभा खोज के तहत खिलाड़ियों को मिलेगा खेलवृत्ति का लाभ

योजना से संबंधित आवेदन के लिए खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायगढ़ में कर सकते है संपर्क

क्रांतिकारी संकेत
रायगढ़।
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य के उभरते प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों को छत्तीसगढ़ क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना अंतर्गत प्रतिभा खोज के तहत खेलवृत्ति प्रदान की जाएगी। इस योजना अंतर्गत प्रदेश के प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों को ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, एशियाड एवं नेशनल गेम्स में शामिल खेलों के राष्ट्रीय खेल/राष्ट्रीय चैम्पिनशीप के सीनियर, जूनियर एवं सबजूनियर वर्ग के पदक प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों को खेलवृत्ति प्रदान की जाएगी। यह खेल वृत्ति एक वित्तीय वर्ष में केवल एक बार ही प्रदाय की जाएगी।

खेल एवं युवा कल्याण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह खेल वृत्ति सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को 75 हजार रूपए, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 60 हजार रूपए एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 50 हजार रुपए तथा जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को 60 हजार रुपए, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 40 हजार रूपये एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 30 हजार रुपए तथा सब-जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को 50 हजार रुपए, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 25 हजार रूपए एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 20 हजार रूपए मात्र की खेलवृत्ति प्रदाय किया जाएगा।

इस योजना के अंतर्गत केवल उन्हीं खिलाडिय़ों को खेलवृत्ति मिलेगी, जिन्होंने राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए उक्त प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त किए हो और जिनकी आयु 25 वर्ष से अधिक न हो। यदि कोई खिलाड़ी एक से अधिक वर्ग में पदक प्राप्त है, तो उसे उसकी सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि के आधार पर खेलवृत्ति प्रदान की जाएगी। पात्रता की पुष्टि के लिए संबंधित खेल संघों से प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। खिलाडिय़ों के चयन में उनकी उपलब्धियों के साथ-साथ योजना की शर्तों का भी पालन सुनिश्चित किया जाएगा। इससे प्रदेश के होनहार खिलाडिय़ों को न केवल आर्थिक सहायता मिलेगी, बल्कि उनके मनोबल में भी वृद्धि होगी। इस योजना के लिए आवेदन संबंधित जिला खेल अधिकारी के माध्यम से किया जा सकता है। आवेदन के संबंध में अधिकतम जानकारी के लिए कार्यालयीन समय में कार्यालय सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायगढ़, में संपर्क कर सकते हैं।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read