
बारिश के बाद शहर की सड़कों पर बहा ‘काला पानी’
क्रांतिकारी संकेत
रायगढ़। पिछले दो-तीन दिनों से आसमान पर छाए बादल मंगलवार को बरस पड़े। करीब घंटेभर की झमाझम बारिश ने निगम की बारिश पूर्व तैयारी व सफाई व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी। शहर के मुख्य मार्गों पर भी जलभराव हो गया। नालियों का गंदा व काला पानी सडक़ों पर आ गया। उससे उठती दुर्गंध से लोगों को उस मार्ग पर गुजरना मुश्किल हो गया।
इस बार केरल में मानसून ने समय पूर्व दस्तक दे दी है, जिसका प्रभाव पूरे देश में देखा जा रहा है। छत्तीसगढ़ में बंगाल की खाड़ी पर बने सिस्टम का भी प्रभाव देखा जा रहा है। बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी की वजह से पिछले तीन चार दिनों से शहर के आसमान पर बादल छाए हुए हैं। पिछले दो-तीन दिनों से बूंदाबांदी व हल्की बारिश भी हो रही है, लेकिन मंगलवार को दोपहर काले बादल खूब बरसे। इस बारिश से गर्मी से बेहाल शहरवासियों को राहत तो मिली, लेकिन नालियों की गंदगी सडक़ पर पसर जाने से उनकी परेशानी भी बढ़ा दी है। इसने बारिश पूर्व निगम की तैयारी की भी पोल खोलकर रख दी। विशेषकर, शहर के पैलेस रोड, सुभाष चौक, रामनिवास टाकीज चौक, संजय काम्प्लेक्स की स्थित बदहाल हो गई।
कोष्टापारा, पैलेस रोड में सडक़ों पर बने गड्ढों पर पानी भर गया, जिससे आने-जाने में भारी परेशानी हुई। रामनिवास टाकीज मालधक्का रोड में स्थिति तो बदतर हो गई। यहां की सडक़ों पर तीन तीन फुट भरे गंदे बदबूदार व कालेाा पानी ने लोगों का चलना दुभर हो गया। इसी तरह की स्थित शहर की अन्य सडक़ों की देखी गई, जबकि निगम बारिश पूर्व सफाई अभियान चलाने का दावा करता है। उनका यह दावा आज फेल होता नजर आया। वर्तमान में शहर के बड़े नालों की सफाई भी शुरू नहीं हो सकी है, जिससे बारिश में स्थिति विकट हो सकती है।