
तीनों लीग मैच जीतकर सेमीफाइनल में बनाई जगह, बैट व गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन
क्रांतिकारी संकेत
रायगढ़। जिला क्रिकेट संघ के निर्देशन में रायगढ़ के क्रिकेट खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसमें सीनियर टी-20 क्रिकेट में रायगढ़ अपने लीग के तीनों टी-20 मैच जीतकर सेमीफाईनल में जगह बना ली है।
जिला क्रिकेट संघ सचिव रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि प्लेट ग्रुप का छत्तीसगढ़ के जिलों के बीच टी-20 टूर्नामेंट चल रहा है। इसमें रायगढ़ डी के अंतर्गत शामिल है। रायगढ़ ने अपना पहला मैच धमतरी को 29 रन से हराया। दूसरा मैच राजनांदगांव को 37 रनों से और तीसरा मैच कोरबा को 28 रनों से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। पहली बार जिले की टीम टी-20 प्रतियोगिता में सेमीफाईनल पहुंची हैं। जिससे टीम में काफी उत्साह दिखाई पड़ रहा है। इस जीत पर अध्यक्ष संतोष पाण्डेय ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए शुभकामनाएं दी हैं।
टॉप पर राहुल व अमित
सचिव रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि लीग मैच में जिले के राहुल नायक 151 रन बनाकर नंबर वन पर हैं। राहुल नायक ने 3 मैच में 202 रन बनाए हैं। जिसमें सर्वाधिक 91 रन की पारी है। जबकि अमित कुंवर 3 मैचों में 149 रन बनाकर दूसरे पायदान पर हैं। इसमें उनका शानदार शतक भी शामिल हैं। ऐसा पहली बार हुआ है कि रायगढ़ के बल्लेबाज ने लीग टी-20 में पहले व दूसरे स्थान पर जगह बनाई है।
अमित व राहुल का बल्ला चमका
सचिव रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि टीम के कप्तान अमित कुंवर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहले मैच में 37 व दूसरे मैच में शानदार शतक बनाकर टीम को जीत दिलाई। वहीं बल्लेबाज राहुल नायक ने विरोधी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते हुए तीनों ही मैच में शानदार अर्धशतक बनाए। पहले मैच में 57, दूसरे मे 91 व तीसरे मे 54 रनों का योगदान दिया।
टीम का शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन
गेंदबाजी में भी टीम की तरफ से भी गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। जिसमें विकास द्विवेदी, शुभम अग्रवाल ने 5-5 विकेट प्राप्त किए हैं। जबकि परमात्मा पाण्डेय, मयंक सिदार ने पहले मैच में 4-4 तथा सक्षम चौबे ने 3 विकेट प्राप्त किए।