Homeरायगढ़रायगढ़ पुलिस सम्मानित : श्याम मंदिर चोरी कांड (Shyam Mandir Chori Case)...

रायगढ़ पुलिस सम्मानित : श्याम मंदिर चोरी कांड (Shyam Mandir Chori Case) की गुत्थी सुलझाने पर मिला भव्य सम्मान

रायगढ़।
श्री श्याम मंदिर में हुई बहुचर्चित धार्मिक आभूषण चोरी की गुत्थी सुलझाने और समस्त चोरी संपत्ति की बरामदगी में उल्लेखनीय सफलता हासिल करने वाली रायगढ़ पुलिस टीम को आज श्री श्याम मंडल रायगढ़ द्वारा भव्य सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह मंदिर परिसर में आयोजित किया गया, जहां समिति सदस्यों और श्याम भक्तों ने पूरी पुलिस टीम को हृदय से धन्यवाद दिया।

सम्मान समारोह में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार विश्वकर्मा, नगर कोतवाल सुखनंदन पटेल, निरीक्षक राकेश मिश्रा, मोहन भारद्वाज, उप निरीक्षक गिरधारी साव, साइबर सेल सहित अन्य जवानों को श्याम बाबा का आशीर्वाद स्वरूप वस्त्र, चरण पादुका, प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र भेंट किए गए। साथ ही मंदिर समिति द्वारा घोषित इनाम राशि भी पुलिस टीम को भेंट की गई।

पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने संबोधन में कहा कि श्याम मंदिर चोरी कांड (Shyam Mandir Chori Case) पुलिस के लिए एक चुनौती था, जिसमें टीम ने लगातार मेहनत की और अंततः श्री श्याम बाबा की कृपा से सफलता मिली। उन्होंने कहा कि मंदिर समिति और रायगढ़वासियों का अटूट विश्वास ही टीम की प्रेरणा बना।

नगर पुलिस अधीक्षक अनिल विश्वकर्मा ने श्याम भक्तों और समिति के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस प्रकार का सम्मान पुलिस को और अधिक उत्तरदायी और संकल्पित बनाता है। इस अवसर पर श्याम मंडल अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल, उपाध्यक्ष कैलाशचंद बेरीवाल, सचिव सुनील अग्रवाल, श्याम प्रेमी, शहर के गणमान्य नागरिक और मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में रायगढ़ पुलिस की सक्रियता और कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read