Homeरायगढ़RAIGARH BREAKING : ढिमरापुर रोड के एक होटल में सिलेंडर फटा, 5...

RAIGARH BREAKING : ढिमरापुर रोड के एक होटल में सिलेंडर फटा, 5 लोग झुलसे Watch Video..

क्रांतिकारी संकेत
रायगढ़।
रायगढ़ शहर के ढिमरापुर रोड में एक चाय नास्‍ते की दुकान में सिलेंडर ब्लास्ट होने से पांच लोग झुलस गए। तीन होटल स्टाफ के अलावा दो नाश्ता करने वाले ग्राहक भी चपेट में आए हैं। होटल के बाहर खड़े कुछ वाहनों में भी आग लगी है। घायलों को जिला अस्पताल और दो को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। फायर बिग्रेड के अलावा सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर मौजूद है।

WhatsApp Image 2025-05-20 at 10.33.52 AM
WhatsApp Image 2025-05-20 at 10.33.52 AM

जानकारी अनुसार ढिमरापुर रोड स्थित होटल ‘मुरारी द किचन’ के पास आज दोपहर एक नाश्ते की दुकान में रखे सिलेंडर में ब्लास्ट से पूरा इलाका दहल उठा। ब्लास्ट में सुंदरलाल यादव 47 साल, निवासी रामभांठा, नानबाई लकड़ा 60 साल, निवासी जगतपुर, रहमततुल्ला खान 40 साल निवासी गोरखा के अलावा होटल में नाश्ता करने आये दो अन्य सिलेंडर ब्लास्ट में झुलसे हैं। ब्लास्ट में होटल के बाहर खड़ी दो गाड़ियों में भी आग लग गई। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद आसपास के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, फिर फायर बिग्रेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read