
रायगढ़। 24 वें स्कूल गेम्स क्रीडा प्रतियोगिता (ताइक्वांडो बालिका) 14 से 17 अक्टूबर अटल सभाघर भवन नगर पालिका परिषद पेंड्रा में आयोजित थी। 14 ,17,19 वर्ष बालिका का मैच हुआ जिसमें रायगढ़ से 8 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें 6 गोल्ड, 1 सिल्वर, 1 ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त हुआ, रायगढ़ जिले ने अपना 100 प्रशित रिजल्ट दिया।
गोल्ड मेडल पाने वाले खिलाड़ियों के नाम सौम्या साहू अंडर-14 आर्यन वर्ल्ड स्कूल खैरपुर, आंचल सोया अंडर-17 आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल किरोड़ीमल नगर, वर्षा चौहान अंडर-17 कृष्णा पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल किरोड़ीमल नगर, आशिया निशा अंडर-17 संत टेरेसा स्कूल रायगढ़, शिल्पा सिंह अंडर-19 सरदार वल्लभभाई पटेल शासकीय उत्कृष्ट हिंदी माध्यमिक विद्यालय रायगढ़, सिल्वर मेडल पाने वाले खिलाड़ी के नाम कंचन प्रभा अंडर-19 कृष्णा पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल किरोड़ीमल नगर, ब्रोंज पदक पाने वाले खिलाड़ी के नाम शिवानी चंद्रवंशी अंडर-14 आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल किरोड़ीमल नगर, राष्ट्रीय कोच अभिषेक कुमार राष्ट्रीय कोच शादाब खान राष्ट्रीय कोच कुणाल कुमार सिंह जिला खेल पदाधिकारी जीवन नायक सर एवं ब्लॉक प्रभारी आबिद साबरी सर तथा सभी व्यायाम शिक्षकों ने शुभकमनाएं दी। कृष्णा पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल के डायरेक्टर दमन कुमार बत्स तथा प्राचार्या श्रीमती सेवती बत्स तथा आर्यन वर्ल्ड स्कूल खैरपुर के डायरेक्टर एचएल यादव तथा प्राचार्या श्रीमती अपर्णा सिन्हा ने बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना की।