
कुम्हारों को ग्राहक का इंतजार, दुकानदारों कर रहे है अच्छे व्यापार की उम्मीद
एक अपील – लेकर कुम्हार के दिए-घर उसका भी रौशन करें
क्रांतिकारी न्यूज रायगढ़
रायगढ़ शहर के अलग-अलग इलाकों में धनतेरस और दीपावली को लेकर दुकानें सज गई हैं। धनतेरस के लिए सोमवार की रात से ही सजावट के समान और बर्तन फूल और फल, झाड़ू और लाडू के दुकानदार अपनी दुकान लगाने में जुट गए थे। आज सुबह से साथ शहर के मुख्य बाजार तथा चक्रधर नगर गांधी चौक जूते मिल गोपी टॉकीज चौक सहित अन्य क्षेत्रों के सड़क के दोनों तरफ दुकानें लग चुकी है!
बाजार में बड़ी संख्या में कुम्हारों द्वारा बनाए गए मिट्टी के समान जैसे कि दिया लक्ष्मी गणेश की मूर्ति पूजा आदि तैयार बाजार लाया गया है। सभी छोटे-बड़े दुकान सज गई है अब कुम्हारों को ग्राहक का इंतजार है तो वही शहर के दुकानदारों कर रहे है अच्छे व्यापार होने की उम्मीद है।
*सोना चांदी बर्तन झाड़ू खरीदना शुभ*
मुख्य रूप से धनतेरस के दिन सोना-चांदी, बर्तन इत्यादि चीजों को खरीदना शुभ माना जाता है। शहर के बाजारों में धनतेरस को लेकर एक दिन पहले से ही सभी बर्तन की दुकानें भी लगने लगी है। सभी दुकानदारों ने धनतेरस पर होने वाली बर्तनों की खरीद को लेकर अपनी दुकानों में पूरा सामान लगाकर तैयारी कर ली है।दुकानदारों का मानना है कि इस वर्ष महंगाई बढ़ जाने की वजह से पहले जैसी रौनक नहीं रहेगी। इसी के साथ कई दुकानदारों का यह मानना है कि त्योहार को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। इसलिए बाजार में रौनक जरूर देखने को मिलेगी। यही वजह है कि सभी दुकानदार रात से ही अपनी अपनी दुकानों को तैयार करने में जुट गए थे।
*महंगाई का कितना होगा असर*
त्योहार को लेकर कुछ खरीदारों का यह मानना है कि महंगाई जैसी कोई बात नहीं है। तो कुछ को लगता है कि दीपावली के सीजन में महंगाई का असर है अपने मनपसंद चीजों को खरीदने में लोगों को अपना जब टटोलना पड़ रहा है हालांकि त्योहार के समय जहाँ देखो वहाँ सभी दुकानों पर भीड़ लगी रह रही है। कई दुकान ऐसे हैं जहां सुबह से ही ग्राहकों को लाइन लगाकर अपना सामान खरीदना पड़ रहा है।