Homeरायगढ़Raigarh News मांग एवं शिकायत के आवेदन लेकर जनदर्शन में पहुंचे आवेदक

Raigarh News मांग एवं शिकायत के आवेदन लेकर जनदर्शन में पहुंचे आवेदक

कलेक्टर श्री गोयल ने प्राप्त सभी आवेदनों को त्वरित निराकरण के दिए निर्देश

क्रांतिकारी संकेत
रायगढ़।
कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के समक्ष जनदर्शन में आज मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू)के कर्मचारी वेतन भुगतान के संबंध में आवेदन दिए। उन्होंने बताया कि एमएमयू के सभी 5 कर्मचारी ब्लॉक लैलूंगा, घरघोड़ा, धरमजयगढ़ एवं खरसिया में श्रेय कार्पोरेशन के माध्यम से संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू)के अंतर्गत पूर्ण निष्ठा एवं अनुशासन के साथ अपनी सेवाएं दे रहे है। लेकिन बीते चार माह से वेतन न मिलने के कारण उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और घर-परिवार के पालन-पोषण में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने वेतन भुगतान की राशि शीघ्र दिलाए जाने संबंधी आग्रह किया। कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को एमएमयू कर्मचारियों को उनका मानदेय भुगतान कराये जाने के निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि प्रति सप्ताह मंगलवार को कलेक्टोरेट के सृजन सभाकक्ष जनदर्शन का आयोजन होता है। जहां जिले के विभिन्न क्षेत्रों से लोग अपनी समस्या, मांगों एवं शिकायतों से संबंधित आवेदन लेकर आते है। जहां कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल आवेदकों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश देते है।

WhatsApp Image 2025-05-20 at 10.33.52 AM
WhatsApp Image 2025-05-20 at 10.33.52 AM

जनदर्शन में आज ग्राम-केनापाली की उषा उरांव एवं ग्रामवासी शासकीय बोरवेल पर गांव के ही कुछ लोगों द्वारा निजी कब्जा करने संबंधी शिकायत आवेदन लेकर आए थे। उन्होंने बताया कि ग्राम-केनापाली में पंचायत स्तर पर पूरे गांव के परिवारों के लिए पानी व्यवस्था हेतु विगत 10 वर्ष पूर्व शासकीय बोरवेल खुदवाया गया है। लेकिन वहीं गांव में निवास करने वाले कुछ लोगों द्वारा बोरवेल पर कब्जा कर मालिकाना हक जता रहे है तथा शासकीय वोरवेल के स्टाटर मशीन को अपने घर में रखे है। साथ ही शासकीय बोरवेल में पाईप लगाकर अपने घर में पानी का भरपूर उपयोग करते हुए अपने घर की बाड़ी एवं मवेशी धोने का भी कार्य कर रहे है। मोहल्लेवासियों द्वारा उन्हें मना करने पर वे लड़ाई झगड़े करते है। जिसके कारण मोहल्ले के अन्य लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है। कलेक्टर ने श्री गोयल ने संबंधित तहसीलदार को उक्त जगह का मौका मुआयना करते हुए प्राप्त शिकायत पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए।

ग्राम-नंदेली की अंजली सिदार मिनीमाता योजना की राशि दिलाए जाने के संबंध में आवेदन लेकर कलेक्टर जनदर्शन में पहुंची थी। उन्होंने कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के समक्ष आवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि श्रम विभाग में संचालित मिनीमाता योजना में उन्होंने आवेदन किया था। जिसके पश्चात आवेदन भी स्वीकृत हो गया है, लेकिन एक वर्ष बीत जाने के पश्चात भी योजना से मिलने वाली राशि अब तक उनके खाते में अप्राप्त है। इसी तरह तहसील पुसौर के ग्राम-गोर्रा निवासी कृष्णचंद श्रीवास मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृति व जांच पश्चात राशि के भुगतान में हो रही विलंब के संबंध में शिकायत आवेदन लेकर आए थे। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में स्वेच्छानुदान राशि 50 हजार रुपये स्वीकृत हुई है। लगभग साल भर बाद भी उक्त राशि प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने अपनी आर्थिक स्थिति से कलेक्टर को अवगत कराया और स्वेच्छानुदान राशि को शीघ्र दिलाए जाने के संबंध में आग्रह किया। इसी तरह अन्य लोग राशन कार्ड, दिव्यांग पेंशन, चिकित्सा सहायता, बिजली बिल माफ सहित अन्य आवेदन लेकर आए थे। कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने जनदर्शन में प्राप्त सभी आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए है। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव, एडीएम सुश्री संतन देवी जांगड़े, आयुक्त नगर निगम श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read