
महापौर और नगर पंचायत के अध्यक्षों को लेकर कश्मकश जारी, संभागीय समिति की बैठक में तय होंगे सिंगल नाम
क्रांतिकारी न्यूज Raigarh News
रायगढ़। आचार संहिता लगने के बाद भाजपा का संगठन फुल एक्टिव मोड में है। भाजपा ने जिले के सभी नगर पंचायत और रायगढ़ नगर निगम के पार्षद नगर पंचायत के अध्यक्ष तथा नगर निगम के महापौर प्रत्याशियों के नाम का पैनल लगभग फाइनल कर लिया है। जिन नगर पंचायत में सामान्य वर्ग के लिए अध्यक्ष की सीट आरक्षित हुई है, वहां दावेदारों की संख्या अधिक है। इसीलिए ऐसे नगर पंचायत में दो से तीन नाम का पैनल बनाकर जिला स्तरीय समिति को पहले ही भेजा जा चुका है। भारतीय जनता पार्टी के आज होने वाली संभागीय समिति कीबैठक में पार्षदों के सिंगल नाम तय कर लिए जाएंगे। कुछ नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के दावेदारों की घोषणा भी होने की संभावना है। जिन सीटों पर विवाद है या आपसी सहमति नहीं बन पा रही है, उन सीटों पर भाजपा का जिला स्तरीय समिति 25 जनवरी को और रायगढ़ नगर निगम महापौर पद के प्रत्याशी का 26 जनवरी को घोषणा हो जाएगी। हालांकि इससे पहले भाजपा संभाग और जिला स्तरीय समिति में रायगढ़ महापौर और नगर पंचायत खरसिया, किरोड़ीमल नगर, पुसौर, धर्मजयगढ़, घरघोड़ा और लैलूंगा के दावेदारों के सिंगल नाम पर अगर सहमति बना लिया जाता है तो सभी कैंडिडेट की घोषणा एक साथ किया जा सकता है। फिलहाल जिले भर के अध्यक्ष पद दावेदारों के नाम पर भाजपा में अंदरूनी माथापच्ची और कश्मकश का दौर जारी है मगर सूत्रों की मानें तो आज के बैठक में नगर पंचायत के अध्यक्षों के नाम पर सिंगल पैनल बनाकर अंतिम मुहर लगाकर दिग्गज नेताओं के राजनीतिक भाग्य का फैसला लिफाफे में बंद कर दिया जाएगा जिसे पार्टी के बी फार्म के साथ खोला जा सकता है।
महापौर के लिए ये नाम हैं दौड़ में शामिल
रायगढ़ नगर निगम एससी वर्ग मुक्त के लिए आरक्षित होने के बाद भाजपा से प्रदीप श्रृंगी, नरेश गोरख, परदेसी मिरी, रंजू संजय, श्रीमती सोनकर भाटिया, पूर्व महापौर महेंद्र चौहथा के सुपुत्र नितेश चौहथा, महावीर गुरुजी के सुपुत्र रमेश चौहान भाजपा के टिकट पर महापौर बनने की दौड़ में प्रमुख रूप से शामिल हैं।
नगर पंचायतों व पालिका में इन नामों की चर्चा
रायगढ़ जिले के नगर पंचायतों में भाजपा से दावेदारी करने वाले कई नेता इस चुनाव में अपना किस्मत आजमाना चाहते है । मगर पार्टी आलाकमान के पास फाइनल लिस्ट पहुंच चुकी है। भाजपा इस निकाय चुनाव में रायगढ़ जिले के नगर पंचायतों में इन नामों में से किसी एक नाम पर अंतिम मोहर लगा सकती है।
धरमजयगढ़- अनिल सरकार, गोकुल नारायण यादव, विजय अग्रवाल, घरघोड़ा – सुनील ठाकुर, अरूण पड़ा , पुसौर- श्रीमती मानी मोहित सतपथी, कौशल्या पटेल, तनुजा साव , लैलूंगा- मनीष मित्तल, कपिल सिंघानिया, किरोड़ीमल नगर – सुनीता विश्वकर्मा, खरसिया – कमल गर्ग, संजय अग्रवाल