Homeरायगढ़Raigarh News चक्रधर समारोह कबड्डी प्रतियोगिता का समापन

Raigarh News चक्रधर समारोह कबड्डी प्रतियोगिता का समापन

क्रांतिकारी संकेत न्‍यूज
रायगढ़। चक्रधर समारोह अंतर्गत तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आज समापन हुआ। लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया मुख्य अतिथि थे। जिंदल फाउंडेशन और अदानी फेडरेशन के बीच महिला वर्ग का रोमांचक फाइनल हुआ। जिंदल फाउंडेशन ने कड़े मुकाबले में अदानी फाउंडेशन को हराया। पुरुष वर्ग में खरसिया जनपद विजेता रही। तमनार जनपद को उन्होंने हराकर ट्रॉफी जीता। तृतीय स्थान संयुक्त रूप से पुसौर जनपद और जिला कबड्डी संघ को प्राप्त हुआ। तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आज समापन था। पुरुष वर्ग में 13 टीमों ने और महिला वर्ग में 7 टीमों ने हिस्सा लिया।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read