Homeरायगढ़Raigarh News बारिश पूर्व नालों की सफाई में जुटा निगम, महापौर ने...

Raigarh News बारिश पूर्व नालों की सफाई में जुटा निगम, महापौर ने किया निरीक्षण

मोहदापारा नाला सफाई कार्य को को देखने पहुंचे जीवर्धन चौहान, पानी निकासी समस्या वाले क्षेत्रों में की गई सफाई

क्रांतिकारी संकेत
रायगढ़।
बारिश पूर्व शहर के डुबान क्षेत्र और बड़े नाला की सफाई शुरू हो गई है। इसकी लगातार समीक्षा महापौर जीवर्धन चौहान द्वारा की जा रही है। मंगलवार को महापौर श्री चौहान द्वारा मोहदापारा नाला सफाई कार्य का निरीक्षण किया गया और अधिकारियों को बरसात को ध्यान में रखते हुए कार्य जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

WhatsApp Image 2025-05-20 at 10.33.52 AM
WhatsApp Image 2025-05-20 at 10.33.52 AM

बारिश पूर्व शहर के डुबान क्षेत्र से लगे बड़े नालो के सफाई शुरू हो गई है। वर्तमान में तीन पोकलेन से मोहदापारा, कांदाजोर नाला एवं पतरापाली नाला सफाई हो रही है। मंगलवार को महापौर श्री चौहान एवं एम आई सी सदस्य श्री मुक्तिनाथ बबुआ द्वारा मोहदापारा नाला सफाई का जायजा लिया गया।
इस दौरान उन्होंने नाला सफाई कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। नालों की सफाई को लेकर महापौर श्री चौहान एवं कमिश्नर बृजेश सिंह क्षत्रिय द्वारा प्रति दिवस सफाई विभाग से प्रतिवेदन लिया जा रहा है। समय समय पर बड़े नालों की सफाई व्यवस्था की स्थिति का जायजा महापौर श्री चौहान एवं कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने लिया। मेयर श्री चौहान ने कहा कि जिन नालों में पोकलेन द्वारा सफाई की जा रही है, उसे जल्द पूर्ण कर दूसरे नाला की सफाई शुरू करें। इसी तरह उन्होंने बारिश पूर्व सभी नालों की सफाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने नालों से पानी निकासी अच्छी तरह बहाल रहे इसके लिए नालों के अगल-बगल एवं बीच में उगे छोटे-मोटे झाड़, घास की भी सफाई करने की बात कही। गैंग द्वारा की जा रही नाली सफाई की भी जानकारी ली। इसमें बताया गया कि वार्ड 2 धांगरडीपा, रामनिवास टॉकीज रोड, वार्ड क्रमांक 25 लोचन नगर, वार्ड क्रमांक 29 प्रगति नगर कयाघाट, स्टेडियम के आगे मुख्य मार्ग, पैलेस रोड के नाली नालों की सफाई कर मलबा निकाला गया। मंगलवार को हुई बारिश में इन्हीं जगहों पर पानी भरने की समस्या आई थी।

महापौर श्री चौहान ने तय कार्ययोजना अनुसार सभी नालों एवं छोटे नालियों की सफाई समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश सफाई विभाग के अधिकारियों को दिए। गौरतलब है कि शहर में चार बड़े नालों और 57 चिन्हांकित नाली से पानी निकासी होती है। इन सभी नाला नालियों की सफाई तय कार्ययोजना अनुसार चल रही है, जिसे बरसात पूर्व समाप्त करने के निर्देश दिए गए हैं।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read