Homeरायगढ़Raigarh News : एलोवेरा की खेती के नाम पर 8 करोड़ रुपए...

Raigarh News : एलोवेरा की खेती के नाम पर 8 करोड़ रुपए लेकर धोखाधड़ी

पांच साल से फरार महिला आरोपी को बिलाईगढ़ पुलिस ने मध्यप्रदेश से किया गिरफ्तार

बरमकेला। बिलाईगढ़ पुलिस ने एलोविरा की खेती के नाम पर करीब 200 लोगों से 8 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी कर फरार आरोपी को पांच साल बाद पकडऩे में सफलता पाई है। 


प्रकरण की प्रार्थिया किरण साहू निवासी टुंडरी ने 30 जून 2019को थाना बिलाईगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपिया लीला वर्मा, अरुण वर्मा, उमेंद्र, अनिल कुम्भज, उमा वर्मा ने गांव की महिलाओं तथा ग्रामवासियों को एलोवेरा खेती करने, रोजगार दिलाने, उनके द्वारा जमा की जाने वाली राशि पर प्रति माह 5 प्रतिशत ब्याज देने का झांसा देकर आसपास के 200 ग्रामवासियों से करीब 08 करोड़ रु जमा कराकर फरार हो गए हैं। रिपोर्ट पर थाना बिलाईगढ़ में आरोपीयों के विरूद्ध अप क्र 209/19धारा 420 ,34भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण के कायमी बाद से 04 आरोपी अरुण,उमेंद्र,अनिल, उमा वर्मा को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था आरोपिया लीला वर्मा 05साल से फरार चल रही थी।


आम जनता से धोखाधड़ी व ठगी कर फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा ने सभी थाना/चौकी प्रभारी को निर्देशित किया है। इसी कड़ी में मुखबिर की सूचना पर अति पुलिस अधीक्षक कमलेश्वर चंदेल तथा एसडीओपी विजय ठाकुर के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी प्रमोद यादव के नेतृत्व में स्पेशल टीम बनाकर भोपाल रवाना किया गया था जहां मकान में छिपकर रह रहे आरोपीया लीला वर्मा पति उमेंद्र वर्मा उम्र 58 वर्ष को गुलमोहर कालोनी,थाना शाहपुरा जिला भोपाल (मध्यप्रदेश) को पकड़ा गया। आरोपीया लीला वर्मा को थाना बिलाईगढ़ लाकर पूछताछ पश्चात 22 सिंतबर को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर न्यायिक रिमांड लेकर जेल दाखिल किया गया है।

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_img
spot_imgspot_img

Must Read