Homeरायगढ़Raigarh News : अवैध विज्ञापन बोर्ड लगाने वालों की अब खैर नहीं

Raigarh News : अवैध विज्ञापन बोर्ड लगाने वालों की अब खैर नहीं

नियम एवं शर्तों के उल्लंघन पर आचार्य इंस्टीट्यूट पर लगाया 20 हजार का जुर्माना

क्रांतिकारी संकेत
Raigarh News :
रायगढ़। नगर निगम के नियम एवं शर्तों का उल्लंघन करने पर नगर निगम ने आचार्य इंस्टीट्यूट पर 20 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। आचार्य इंस्टीट्यूट ने नगर निगम रायगढ़ से अनुमति लिए बिना ही शहर के बिजली और स्ट्रीट लाइट के खंभों के साथ ही अन्य सार्वजनिक स्थलों में अपने इंस्टीट्यूट का विज्ञापन बोर्ड लगा रहा था। इंस्टीट्यूट द्वारा होर्डिंग्स, बैनर,पोस्टर के माध्यम से अपने संस्था का प्रचार प्रसार किया जा रहा था। मौके पर नगर निगम रायगढ़ की टीम ने कार्रवाई की।

WhatsApp Image 2025-05-20 at 10.33.52 AM
WhatsApp Image 2025-05-20 at 10.33.52 AM

संस्था की ओर से बैनर, पोस्टर, होर्डिंग्स बनवाकर खंभों, सार्वजनिक स्थलों के साथ सरकारी संपत्तियों का उपयोग विज्ञापन के लिए किया जा रहा था। निगम कमिश्नर बृजेश सिंह क्षत्रिय के निर्देशानुसार आचार्य इंस्टीट्यूट को भेजे नोटिस में निगम ने कहा है कि आपके द्वारा नगर पालिक निगम रायगढ़ क्षेत्रांतर्गत शहर के विभिन्न चौक चौराहों, पेड़-पोधों एवं शासकीय संपत्तियों में बिना नगर निगम के अनुमति के अवैध रूप से विज्ञापन होर्डिंग्स /विज्ञापन बोर्ड / फलैक्स/बैनर लगाकर विज्ञापन कार्य किया जा रहा है, जो विज्ञापन (पंजीयन एवं विनियमन) आदर्श उपविधि 2012 का सरासर उल्लंघन है तथा शासकीय / सार्वजनिक संपत्तियों को विरूपित करने का कार्य किया गया है।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read