Homeरायगढ़Raigarh News रोटरी रॉयल गरबा के मुख्य अतिथि होंगे मंत्री ओपी चौधरी...

Raigarh News रोटरी रॉयल गरबा के मुख्य अतिथि होंगे मंत्री ओपी चौधरी : सुशील रामदास

रायगढ़। रोटरी रॉयल गरबा के प्रोग्राम डायरेक्टर सुशील रामदास एवं क्लब अध्यक्ष आशीष महमिया ने जानकारी देते हुए बताया कि “रॉयल गरबा ” जो कि रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रॉयल द्वारा 11 अक्टूबर को अग्रोहा धाम में आयोजित किया जा रहा है। जिसके मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के वित्त मंत्री माननीय श्री ओपी चौधरी जी होगे।

WhatsApp Image 2025-05-20 at 10.33.52 AM
WhatsApp Image 2025-05-20 at 10.33.52 AM

रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रॉयल की शानदार पहल
शारदेय क्वांर नवरात्रि महापर्व के शुभ अवसर पर शहर की अग्रणी सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रॉयल के सभी सदस्यों की अभिनव पहल से यादगार डांडिया नाइट्स का आयोजन पूरे पारिवारिक माहौल एवं भारतीय सभ्यता संस्कृति को तरजीह देते किया जा रहा है। जिसे भव्यता देने में क्लब के सभी सदस्यगण जुटे हैं।

रॉयल गरबा 2024 के प्रोग्राम डायरेक्टर रोटेरियन सुशील रामदास ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि यह भव्य कार्यक्रम आगामी 11 अक्टूबर नवरात्रि की महानवमीं तिथि को पूर्णरूप से पारिवारिक माहौल में जिंदल रोड़ स्थित अग्रोहा धाम में रात 7 बजे होगा। रॉयल गरबा 2024 के आयोजन को भव्यता देने में प्रोग्राम डायरेक्टर सुशील रामदास, प्रेसीडेंट आशीष महमिया, को डायरेक्टर  संतोष अग्रवाल, सचिव अंकित अग्रवाल, सहित क्लब के सभी सदस्यगण जुटे हैं। वहीं इस संबंध में विस्तृत जानकारी के  क्लब के सदस्यों से संपर्क कर सकते हैं।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read