Homeरायगढ़Raigarh News : ऑल इंडिया स्वच्छता ही सेवा रेटिंग में रायगढ़ छठवें...

Raigarh News : ऑल इंडिया स्वच्छता ही सेवा रेटिंग में रायगढ़ छठवें नंबर पर

केलो महा सफाई अभियान को किया गया शामिल

Raigarh News रायगढ़। ऑल इंडिया स्वच्छता ही सेवा रेटिंग में रायगढ़ छठवें नंबर पर है। मिनिस्ट्री ऑफ अर्बन द्वारा जारी डे रिपोर्ट में केलो महा सफाई अभियान को पूरे भारत में 6वां स्थान दिया गया।


20 सितंबर को केलो महासफाई अभियान का आयोजन किया गया था इस आवेदन में एनटीपीसी, एसईसीएल, जिंदल, एनआर इस्पात, एनएसएस, एनसीसी, शहर के सामाजिक संगठन निगम के अधिकारी कर्मचारी सहित आम नागरिक 2000 से ज्यादा संख्या में शामिल हुए थे। निगम प्रशासन द्वारा मिनिस्ट्री ऑफ अर्बन भारत सरकार अर्बन द्वारा जारी स्वच्छता ही सेवा पोर्टल में पूर्ण रिपोर्ट सबमिट किया गया था। इस पर अर्बन मिनिस्ट्री भारत सरकार द्वारा जारी डे रिपोर्ट में छठवें नंबर पर स्थान दिया गया। कार्यक्रम की भारत सरकार अर्बन मिनिस्ट्री कोयला मिनिस्ट्री और छत्तीसगढ़ शासन ने भी प्रशंसा की है। कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी ने अभियान को सफल बनाने के लिए सभी कंपनी के अधिकारी कर्मचारी और शहर वासियों जनप्रतिनिधियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए निगम के ऐसे ही आयोजनों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की है।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read