Homeरायगढ़Raigarh News इस परिवार में 89 वर्षों से चली आ रही गणेश...

Raigarh News इस परिवार में 89 वर्षों से चली आ रही गणेश पूजन की परंपरा

क्रांतिकारी संकेत न्‍यूज रायगढ़। आस्था के कई रूप होते हैं और भक्ति के कई रंग…। यही वजह है कि जब भी करीब से देखने की इच्छा होती है तो हम उन्हें प्रतिमा के रूप् में यथार्थ रूप में महसूस करते हैं। मगर क्या आपको यह मालूम है कि रायगढ़ में एक परिवार ऐसा भी है जिनके द्वारा पिछले 89 सालों से अपने घर में गणेश उत्सव का आयोजन किया जा रहा है और आज भी यह परंपरा जारी है।

दरअसल, लालटंकी केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड में एक परिवार द्वारा पिछले 89 सालों से श्री गणेश जी के पूजन का आयोजन किया जा रहा है। अपने परिवार के इस परंपरा का पालन करते हुए स्व. बुधराम अग्रवाल के द्वारा इसकी शुरूआत की गई थी। उसके बाद धन्नुराम अग्रवाल ने सभी नियमों का पालन करते हुए जोर शोर से इस परंपरा का आगे बढ़ाया। गणेश उत्सव की तैयारी के लिए इस परिवार द्वारा 15 दिन पहले से ही लिपाई पोताई कर प्रारंभ कर दिया जाता है जिससे उनकी आगे की पीढ़ी अपने बड़े बुजुर्गों से प्रेरित होकर आज भी उस परंपरा को जीवित रखे हुए हैं और आज भी यहां श्रद्धा, भक्ति के साथ पूरे समर्पण भाव से श्री गणेश जी की प्रतिमा घर में स्थापित कर उनकी सेवा वंदना और उपासना की जा रही है। जिसमें घर के सभी सदस्यों के साथ आसपास के भी लोगों की भागीदारी के साथ पूरे 11 दिनों तक पूरे विधि विधान के साथ गणेश उत्सव धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read