Homeरायगढ़ब्लैक स्पॉट क्षेत्रों में सड़क हादसों को कम करने रायगढ़ पुलिस की...

ब्लैक स्पॉट क्षेत्रों में सड़क हादसों को कम करने रायगढ़ पुलिस की कवायद जारी

एनएच 49 में जोरापाली के पास कोतरारोड और ट्रैफिक पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान
बिना हेलमेट पहने दोपहिया वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई कर किया गया हेलमेट वितरण

रायगढ़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा-निर्देशन में जिले के ब्लैक स्पॉट चिन्हित क्षेत्रों में सडक़ हादसों को कम करने के उद्देश्य से पुलिस जागरूकता और आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आज नेशनल हाईवे 49 पर ग्राम जोरापाली के समीप बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 500 रुपए की चालानी कार्यवाही की गई, साथ ही नि:शुल्क हेलमेट का वितरण किया गया। इस अभियान में डीएसपी हेड क्वार्टर अखिलेश कौशिक, ट्रैफिक डीएसपी रमेश चन्द्रा और कोतरारोड़ थाना प्रभारी निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी, थाना कोतरारोड और यातायात के जवान उपस्थित थे। अधिकारियों ने मौके पर मौजूद वाहन चालकों को हेलमेट पहनने की अनिवार्यता के साथ-साथ अन्य यातायात नियमों के पालन पर जोर दिया। उन्होंने वाहन चालकों को बताया कि हेलमेट न केवल कानून का पालन है, बल्कि यह जीवन की सुरक्षा का महत्वपूर्ण साधन भी है। अधिकारियों ने वाहन चालकों को यातायात के कुछ प्रमुख नियमों की समझाइश दी गई। यह अभियान मुख्य रूप से हेलमेट जागरूकता को बढ़ावा देने और सडक़ सुरक्षा को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। पुलिस विभाग ने इस अभियान के तहत लोगों को यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने और अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक होने का संदेश दिया गया । यातायात पुलिस रायगढ़ का यह अभियान लगातार जारी रहेगा, ताकि सडक़ हादसों में कमी लाई जा सके और जिले में सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित हो सके।

WhatsApp Image 2025-05-20 at 10.33.52 AM
WhatsApp Image 2025-05-20 at 10.33.52 AM

गाड़ी चलाते समय क्या करें, क्या न करें
सिग्नल का पालन करें। रेड सिग्नल पार न करें।
ओवरस्पीडिंग से बचें, गति सीमा का पालन करें।
गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करें।
चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करें।
शराब पीकर या किसी अन्य नशे की स्थिति में वाहन चलाने से बचें।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read