
क्रांतिकारी संकेत न्यूज
रायगढ़। रायगढ़ जिले में खेल इतिहास की एक नई इबारत लिखते हुए पहली बार रात्रिकालीन ड्यूस बॉल टी-20 ब्लास्ट सीजन 2 क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। 03 नवंबर से 13 नवंबर तक चले इस आयोजन ने शहर के खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों को एक ऐसा मंच प्रदान किया, जिसकी सराहना चहुँओर हो रही है। आईपीएल के तर्ज पर आयोजित इस प्रतियोगिता में कुल 12 टीमों ने भाग लिया, जिसमें राज्य स्तरीय और रणजी स्तर के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। यह आयोजन ना सिर्फ खिलाड़ियों के लिए बल्कि खेल प्रेमियों के लिए भी एक यादगार अनुभव साबित हुआ।
टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 13 नवंबर की रात केके हेमंत और इण्ड सिनर्जी के बीच खेला गया। टॉस जीतकर केके हेमंत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 116 रन बनाए। टीम के लिए सर्वाधिक स्कोर आनंद राव ने 44 रन बनाकर किया। इण्ड सिनर्जी की ओर से प्रभात शुक्ला ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए दो विकेट लिए। जवाब में इण्ड सिनर्जी ने संघर्ष करते हुए 111 रन बनाए और रोमांचक मुकाबले में पांच रनों से इण्ड सिनर्जी को हार मिली। केके हेमंत के कप्तान अभिजीत साहू ने तीन विकेट लेकर टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जबकि आनंद, प्रशांत और लव्यम ने भी दो-दो विकेट चटकाए।
समापन समारोह में अतिथि सब्यसाची बंद्योपाध्याय (ईडी जिंदल स्टील एंड पावर), श्रीमती अनिंदिता सब्यसाची बंद्योपाध्याय, युवा उद्योगपति अनूप बंसल, श्रवण अग्रवाल, राकेश पाण्डेय, अतुल मुंद्रा, विनोद महामिया, हेमंत गोयल, पंकज अग्रवाल, शिव अग्रवाल, सतनाम सिंह वाधवा (पाली), निखिल अग्रवाल, जसविन्दर वाधवा, मनी पाहवा, सूर्या अग्रवाल, योगेश अग्रवाल, श्रीमती रेखा महमिया, रामचंद्र शर्मा, रितेश गोयल, अमित अग्रवाल, किशन सामंत, राहुल अग्रवाल, सहित अन्य अतिथियों ने मंच की गरिमा बढ़ाई और आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
खिलाड़ियों पर हुई पुरस्कारों की बौछार
समापन समारोह में सभी 12 टीमों के डायरेक्टर्स और अतिथियों ने खिलाड़ियों और समिति के सदस्यों को सम्मानित किया। विजेता टीम केके हेमंत को दो लाख रुपये और 6 फीट की भव्य ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। उपविजेता टीम इण्ड सिनर्जी को डेढ़ लाख रुपए और 5.5 फीट की ट्रॉफी प्रदान की गई। केके हेमंत के खिलाड़ी आनंद राव को फाइनल मैच का ‘मैन ऑफ द मैच’ और पूरे टूर्नामेंट का ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ घोषित किया गया, जिसके लिए उन्हें नगद पुरस्कार और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का खिताब हर्ष शर्मा को मिला, जबकि सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज राजा गोरख रहे। अन्य पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ फील्डर आकाश सिंह और सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर अभिषेक सेठी को नवाजा गया जबकि अमित कुंवर ने रायगढ़ जिले के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का खिताब अपने नाम किया।
दर्शकों का अविस्मरणीय उत्साह
टूर्नामेंट के दौरान दर्शकों का उत्साह निरंतर ऊंचे स्तर पर था, विशेष रूप से फाइनल मैच के दिन जब पूरा मैदान दर्शकों से भरा हुआ था। खिलाड़ियों और टीम ओनर्स के परिवारों की मौजूदगी ने माहौल में और भी ऊर्जा भर दी। महिला दर्शकों की उल्लेखनीय उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी खास बना दिया। हर चौके, छक्के और विकेट के साथ चियर्स लीडर्स ने अपने आकर्षक नृत्य से दर्शकों का दिल जीता, जिससे हर पल उत्साह से भरा रहा। फायनल मैच के अंतिम ओवर में अभिजीत साहू ने जब अंतिम विकेट लिया तो पूरा स्टेडियम पटाखों और डीजे की धुन से गूंज उठा। मैदान के बाहर खड़े सारे दर्शक जीत की खुशी में मैदान के भीतर घुस गए।
प्रायोजकों और मीडिया पार्टनर्स का योगदान
इस टूर्नामेंट की सफलता में कई प्रमुख प्रायोजकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिनमें जिंदल फाउंडेशन, जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड, अनूप रोड करियर, इण्ड सिनर्जी, देवघर एजेंसी, नारियल नेशन, विपुल ट्रैक्टर, आदर्श स्टील, संस्कार स्कूल, ओपीजीयू, स्काई टीएमटी, बालाजी राइस मिल, मुंद्रा होल्डिंग, होटल एवीएन, आरआर एनर्जी, बिसलेरी, अमृत तुल्य, एनआर इस्पात और शारदा होंडा जैसे प्रतिष्ठित नाम शामिल थे। इसके साथ ही, मीडिया पार्टनर्स के रूप में केलो प्रवाह, क्रांतिकारी संकेत, हर्ष न्यूज, ग्रैंड न्यूज ने इस आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई, जिससे टूर्नामेंट का प्रभाव और पहुंच बढ़ी। समिति के वरिष्ठ सदस्य असलम हुसैन ने पूरे ग्रैंड फिनाले मैच का विवरण दिया, जबकि पत्रकार विकास पाण्डेय ने समापन समारोह में अपने उत्साहपूर्ण प्रेजेंटेशन और कमेंट्री से समां बांधा और माहौल को जीवंत बनाया।