Homeरायगढ़रायगढ़ की बेटियों ने किया नाम रोशन, राज्‍य स्‍तरीय ताइक्वांडो स्पर्धा में...

रायगढ़ की बेटियों ने किया नाम रोशन, राज्‍य स्‍तरीय ताइक्वांडो स्पर्धा में 3 खिलाड़ियों का चयन

रायगढ़ स्पोर्ट्स क्लब के तीन बच्चों का हुआ सेलेक्शन स्टेट के लिए

क्रांतिकारी संकेत न्‍यूज
रायगढ़। जिले के ताईक्‍वांडों खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी निकलकर सामने आई है जिसमें रायगढ़ जिले के तीन होनहार खिलाड़ियों का राज्‍य स्‍तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ। आपको बता दें कि 24 वी संभाग स्तरीय शालेय क्रीड़ा ताइक्वांडो स्पर्धा जो की गौरेला पेंड्रा मरवाही में 30 सितम्बर से प्रारम्भ है जिसमें रायगढ़ स्पोर्ट्स क्लब के तीन खिलाड़ियों का सेलेक्शन राज्य स्तरीय स्पर्धा के लिए हुआ है. चयनित खिलाड़ियों में बालिका वर्ग में यशिका पटेल अंडर -19 ( -42kg), मानशी पटेल अंडर -14 (35kg), एवं बालक वर्ग में विवान साहू अंडर 19 (55kg). शामिल हैं।

इस प्रतियोगिता में रायगढ़, कोरबा, बिलासपुर, मुगेली, सारंगढ़, शक्ति, जांजगीर चांपा सहित अन्‍य जिले के खिलाड़ियों ने हिस्‍सा लिया था। इस सफलता पर प्रशिक्षक विकास सिंह, लता श्रीवास ने चयनित खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्‍जवल भविष्‍य की कामना की है।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read