Homeरायगढ़त्रस्‍त हैं रेलयात्री : रेल मंत्री को रायगढ़ वालों ने भेजा 51...

त्रस्‍त हैं रेलयात्री : रेल मंत्री को रायगढ़ वालों ने भेजा 51 किलो कोयला

रायगढ़। रायगढ़ जिले से खरबों का व्यापार करने वाले रेल विभाग अपने विकास करने के वायदों से हजारों मील दूर है ।यहां से यात्रा करने वाले यात्री रायगढ़ जिले के रेलवे स्टेशन में सुविधाओं को खोजते हैं, जहां गंदगी और कोयले की कालिखों भरपूर इन स्टेशनों पर इन्हें समय गुजारना पड़ता है, 18 के लगभग यात्री ट्रेनों का स्टॉपेज यहां नहीं होता यह वैसे ही है की रायगढ़ से कमाई और यात्रियों के लाभ के लिए यात्री ट्रेनों का स्टॉपेज नहीं होना और विकसित रेलवे स्टेशन में रायगढ़ जिले के स्टेशन का नहीं होना सीधे-सीधे धोखा ही है, बीते दशकों में जनता ने यात्री ट्रेनों की स्टॉपेज और रेलवे स्टेशन के विकास की मांग की पर मांगों को अनसुना करने वाला रेल प्रशासन अपने रवैया में बदलाव नहीं ला रहा  तो इन सभी बातों से त्रस्त होकर रायगढ़ जिले की जनता ने 51 किलो जिले की कोयला खदानों से एकत्रित उत्कृष्ट कोयला स्टेशन मास्टर रायगढ़ रेल के माध्यम से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को भेजने के लिए सुपुर्द किया।

रायगढ़ बचाओ-लड़ेंगे रायगढ़ के विनय शुक्ला,कामरेड शेख कालीमुल्लाह,गजेंद्र सिदार,संतोष यादव(गुड्डा),सिद्धार्थ चौहान,राज तिवारी,चित्रसेन निषाद,राहुल यादव,अभिषेक सोनी,अभिषेक पटेल,शिवम कछवाहा,स्वर्णीक थवाईत,मुजीब अहमद,इस्माइल,अक्षत खेडूलकर,सूरज यादव,खिरेंद्र निषाद,विशाल निषाद,हरिनारायण मिश्र,जफर अंसारी,रिसभ मिश्र,चंद्रप्रकाश महिलाने,डी.डी.शुभकर,सुयश ठेठवार और अनिल अग्रवाल चीकू सहित अनेक उपस्थित रायगढ़ वासियों ने इस ज्ञापन की प्रति समस्त राज्यसभा-लोकसभा सांसद, सभी विधायकों रायगढ़,जशपुर, सारंगढ़,सक्ति,सरगुजा जिले समस्त राजनीतिक दलों और समस्त प्रशासनिक रूप से उपरोक्त जिले में पदस्थ कलेक्टर को प्रेषित किया और आग्रह किया कि जनहित में यात्रियों के पक्ष में रेल विभाग को चेताए रेल विभाग खाली इन जिलों से कमाई करने में लगा हुआ है और सुविधाओं के नाम पर कुछ नहीं दे रहा।इस रवैया से यात्री त्रस्त है।रेलवे विभाग अपने रवैए में बदलाव लाए जनहित में कुछ खर्च करके स्टेशनों को विकसित करने के साथ रायगढ़ रेलवे स्टेशन में सभी यात्री ट्रेनों के स्टॉपेज की घोषणा करने के कार्य करें।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read