Homeरायगढ़बारिश ने रायगढ़ को किया बेहाल : जलभराव के साथ बिजली व...

बारिश ने रायगढ़ को किया बेहाल : जलभराव के साथ बिजली व ट्रैफिक व्यवस्था को भी ध्वस्त

बिजली नहीं होने के चलते शहर के कई इलाकों में पेयजल की सप्लाई हुई प्रभावित

क्रांतिकारी संकेत
रायगढ़।
रायगढ़ शहर में लगातार हो रही बारिश के बाद निगम प्रशासन की तैयारियों का पूरी तरह पोल खुल गई है। निगम के दस से अधिक वार्डों में सड़क से लेकर घरों के भीतर घुसा पानी बताता है कि बारिश से पहले इनकी तैयारियां कितनी चुस्त-दुरूस्त थी। यही हाल विद्युत विभाग का भी है। मोहल्लों में पानी से जूझ रहे मोहल्लेवासी बिजली को तरस गए। लाईट नहीं होने के चलते कई इलाकों में शुद्ध पेयजल की सप्लाई भी पूरी तरह ठप हो गई। टे्रफिक व्यवस्था के कारण शहर में बीते 24 घंटे के भीतर रहवासियों को जाम की स्थिति से जूझना पड़ रहा है।

रायगढ़ शहर के जोन वन व जोन टू में विद्युत व्यवस्था बद से बदतर होने के कारण नागरिकों में खासा रोष है, बारिश का बहाना बनाने वाले विद्युत अधिकारी इस संबंध में गोलमोल जवाब देते हैं और शहर के कई इलाकों में 24 घंटे के भीतर मात्र दो या तीन घंटे बिजली सप्लाई चालू रहती है अधिकांश समय बंद रहने से लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है। इतना ही नहीं, जोन टू इलाके में रहने वाले कई वार्ड के लोग सुबह हो या शाम या दोपहर हर वक्त अघोषित बिजली कटौती से जूझ रहे हैं। इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों से जब जवाब मांगा जाता है तो बड़ी असानी से वे जंपर कटना या ट्रांसफार्मर में खराबी आने का बहाना बताकर पल्ला झाड़ लेते हैं।

हाल बुरा हाल हुआ ट्रैफिक का
कल हुई भारी बारिश के चलते शहर के कई वार्डो के घरों में पानी घुसने के कारण परेशानी हुई थी और सडक़ों में भी पानी के कारण कई जगह यातायात भी प्रभावित हुआ है। बावजूद इसके ट्रेफिक विभाग यातायात को सुचारू रूप से व्यवस्थित करने की तैयारी तो दूर बल्कि बाहरी इलाकों में वाहन लगाकर वसूली में जुटा हुआ है। रायगढ़ के शहीद चौक से लेकर रामनिवास टाकीज चौक, गद्दी चौक, सुभाष चौक, महात्मा गांधी चौक में तो गाडिय़ों की लंबी कतारे इसकी पोल खोल रही है और ट्रैफिक विभाग के बड़े अधिकारी अपनी वसूली में जुटे हुए हैं।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read