Homeरायगढ़रामदास  द्रौपदी फाउंडेशन द्वारा पूर्व माध्यमिक शाला परिसर बोईरदादार में किया वृक्षारोपण

रामदास  द्रौपदी फाउंडेशन द्वारा पूर्व माध्यमिक शाला परिसर बोईरदादार में किया वृक्षारोपण

कार्यक्रम में सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी रायगढ़ डी पी पटेल हुए सम्मिलित

रायगढ़। धरती में हरियाली लाने एवं पर्यावरण को शुद्ध करने के लिए 28 सितंबर को शासकीय प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला परिसर बोईरदादर में  रामदास द्रौपदी फाउंडेशन द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। सर्वप्रथम सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी  डी पी पटेल द्वारा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के सामने गुलमोहर वृक्ष का वृक्षारोपण किया गया। परिसर में फाउंडेशन द्वारा गुलमोहर ,बादाम , नीम एवं अन्य वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया । सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री पटेल ने संस्था के शिक्षकों एवं बच्चों को परिसर में लगाए गए बृक्षो का रखरखाव एवं संरक्षित करने के लिए प्रेरित किया । संस्था के विभिन्न शिक्षकों एवं विद्यार्थियों द्वारा अलग-अलग  पौधों का रोपण किया गया। द्रौपदी रामदास फाउंडेशन के परियोजना संचालक श्री राम यादव ने सभी बच्चों को घर में लगाने के लिए बेल ,अमरुद,आंवला ,जामुन, गुलमोहर एवं विभिन्न पौधों का वितरण किया ।

WhatsApp Image 2025-05-20 at 10.33.52 AM
WhatsApp Image 2025-05-20 at 10.33.52 AM

उन्होंने बच्चों एवं शिक्षकों को बृक्षों को संरक्षित करने एवं उनके रखरखाव करने एवं समय अनुसार पानी डालने के लिए प्रेरित किया। आज के इस कार्यक्रम में उनके साथ समाजसेवी एवं विभिन्न विद्यालयों में वृक्षारोपण के लिए तत्पर रहने वाले श्री मदन महंत और श्री संजय देवांगन उपस्थित हुए। शिक्षा विभाग से इस कार्यक्रम में श्री वीर सिंह व्याख्याता कोतरा, श्री मनोज कुमार पटेल सीएसी चक्रधर नगर, श्री राजेंद्र मेहर प्रधान पाठक  ,शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बोईरदादर  के अन्य शिक्षक एवं परिसर में संचालित आंगनबाड़ी सहायक एवं स्टाफ सम्मिलित हुए। सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री डी पी पटेल ने उक्त परिसर में पूर्व माध्यमिक शाला में संचालित हो रहे त्रैमासिक परीक्षा का भी निरीक्षण किया एवं शिक्षकों को नियमित रूप से उपस्थित होने और अपने पाठ्यक्रम के अनुसार अध्यापन कराने के लिए निर्देशित किया।

कार्यक्रम के अंत में सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी डी पी पटेल ने द्रौपदी रामदास फाउंडेशन के परियोजना संचालक राम यादव को विभिन्न विद्यालयों में वृक्षारोपण करने के लिए धन्यवाद दिया एवं और अन्य विद्यालय जहां बृक्षारोपण नहीं हुआ है वहां वृक्षारोपण करने के लिए आग्रह किया। उन्होंने श्री पटेल के आग्रह को स्वीकार करते हुए इस कार्यक्रम को जो 30/ 9/ 2024 को संपन्न होना था। उसे और 10 दिन बढ़ते हुए अन्य विद्यालय में वृक्षारोपण करने के लिए समय दिया।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read