Homeरायगढ़रायगढ़ में सड़क सुरक्षा अभियान, निशुल्क हेलमेट वितरित के साथ यातायात नियमों...

रायगढ़ में सड़क सुरक्षा अभियान, निशुल्क हेलमेट वितरित के साथ यातायात नियमों की दी गई जानकारी

क्रांतिकारी संकेत
रायगढ़।
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के अंतर्गत रायगढ़ पुलिस ने यातायात नियमों के पालन को बढ़ावा देने नि:शुल्क हेलमेट वितरण किया गया। विदित हो कि पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के अनूठी पहल के तहत बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चालकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई कर नि:शुल्क हेलमेट वितरित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम के मार्गदर्शन में आज थाना कोतरारोड़ एवं यातायात पुलिस द्वारा पतरापाली चौक पर बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चालकों को नि:शुल्क हेलमेट वितरण किया गया।

WhatsApp Image 2025-05-20 at 10.33.52 AM
WhatsApp Image 2025-05-20 at 10.33.52 AM

पुलिस अधीक्षक ने वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के महत्व और सड़क पर सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि हेलमेट केवल यातायात नियमों का पालन करने के लिए नहीं, बल्कि जीवन बचाने के लिए एक आवश्यक साधन है। इस अवसर पर जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) के सहयोग से चालकों को नि:शुल्क हेलमेट वितरित किए गए। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम, थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी, निरीक्षक अनुरंजन लकड़ा, और जेएसपीएल के प्रतिनिधि संजीव चौहान व अन्य उपस्थित रहे।

कोतरारोड़ क्षेत्र में आयोजित इस विशेष अभियान के दौरान दर्जनों वाहन चालकों को हेलमेट वितरित किए गए। इस पहल का उद्देश्य न केवल नियम तोड़ने वालों को सजा देना, बल्कि उन्हें सड़क पर सुरक्षित रहने की प्रेरणा देना भी है। पुलिस और स्थानीय उद्योग के इस संयुक्त प्रयास को आम जनता द्वारा सराहा गया। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत रायगढ़ पुलिस द्वारा जागरूकता और सुरक्षा बढ़ाने के लिए आगे भी इस तरह के अभियान जारी रहेंगे।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read