Homeरायगढ़संस्कार का छात्र मद्रास आईआईटी हेतु चयनित, डाटा साइन्स एवं एआई में...

संस्कार का छात्र मद्रास आईआईटी हेतु चयनित, डाटा साइन्स एवं एआई में हुआ चयन

क्रांतिकारी संकेत न्‍यूज रायगढ़। जिले की प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्था संस्कार पब्लिक स्कूल के छात्र साहिल कुमार प्रधान का चयन आईआईटी मद्रास में हुआ है। संस्था के मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि साहिल कुमार प्रधान संस्कार पब्लिक स्कूल के विज्ञान संकाय का छात्र था। जिसका सलेक्शन डाटा साइंस एवं एआई ब्रांच के लिए मद्रास आईआईटी में चयन हुआ है। इस विशेष चयन के लिए जेईई से अलग चयन प्रक्रिया होती है जिसमें साहिल को सफलता मिली। साहिल गेरवानी के निवासी रोहित कुमार प्रधान एवं श्रीमती उमा प्रधान का सुपुत्र है। विज्ञान संकाय के शिक्षक भोजकुमार पटेल ने बताया कि साहिल प्रधान मेघावी छात्र रहा। मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा के द्वारा ली जाने वाली मोटिवेशनल क्लासेस से साहिल को भी लाभ हुआ। संस्कार पब्लिक स्कूल के छात्र साहिल प्रधान के चयन होने पर मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा, प्राचार्या श्रीमती रश्मि शर्मा एवं सभी शिक्षकगण ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए शुभकामनाएं दी हैं।

क्‍या कहते हैं डायरेक्टर रामचन्‍द्र शर्मा संस्‍कारन पब्लिक स्कूल
संस्कार स्कूल के छात्र साहिल प्रधान का आईआईटी मद्रास में चयन होना गर्व का विषय है। संस्कार स्कूल की इस प्रकार की लगातार सफलता प्राचार्या एवं सभी शिक्षकों की मेहनत तथा साहिल की तपस्या का नतीजा है। हम तो केवल माध्यम है। जो छात्र-छात्राओं की सफलता के लिए लगातार प्रयास करते रहते हैं।

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_img
spot_imgspot_img

Must Read